2025 की शुरुआत में बॉलीवुड फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. देशभक्ति वाली इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था. इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) भी काफी चर्चा में रहे. जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो वहीं कइयों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. वीर को फिल्म के सॉन्ग रंग के एक डांस स्टेप के लिए काफी ट्रोल किया गया. वहीं उनपर कई मीम (Veer Pahariya trolling) भी बन चुके हैं. 

हाउटरफ्लाई से बातचीत में वीर पहारिया ने रंग गाने से अपने वायरल डांस मूव के बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ट्रोल होने में मजा आता है. वीर ने मीम बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे वे दूसरे अभिनेताओं में भी पसंद करते हैं. वीर ने खुलासा किया कि उनके वायरल डांस मूव को लेकर ट्रोलिंग ने वास्तव में उनके करियर को बढ़ावा दिया है.

वीर ने ये भी खुलासा किया कि ट्रोलिंग ने उनकी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बढ़ाई, जिससे उन्हें कई नए मौके मिले। उन्होंने कहा 'मेरे गाने के वायरल होने के बाद और ट्रोल होने के बाद मेरी सोशल मीडिया पर एंगेजमेंट इतनी बढ़ गई कि कई नई दरवाजे मेरे लिए खुल गए. अब मुझे पब्लिक इवेंट्स में परफॉर्म करने का मौका मिला है. मैं पहले ही दो शादियों में परफॉर्म कर चुका हूं और उस लंगड़ी स्टेप को दुल्हन के साथ किया.'

ये भी पढ़ें: कौन हैं कॉमेडियन Pranit More? जिन पर हमले के बाद Veer Pahariya ने मांगी माफी

वीर ने आगे मजाक करते हुए दूल्हे से कहा 'ये मेरा पांचवां चक्कर है. अगर दो और कर लूंगा, तो दुल्हन मेरी हो जाएगी.' उन्होंने कहा 'जिन लोगों ने मुझे ट्रोल किया, उन्हें मैं ये कहता हूं कि कृपया और ट्रोल करें, ताकि मुझे और शादियों में डांस करने का मौका मिले और मैं पैसे भी कमाऊं.'

ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने एक्स बॉयफ्रेंड Veer Pahariya संग किया गढ़वाली गाने पर डांस, लीक हुआ वीडियो

बता दें कि अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आए जो कि पाकिस्तान से जंग लड़ते हुए दिखाई दिए. ये फिल्म असल कहानी पर बेस्ड है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Veer Pahariya trolling over langdi dance step Akshay Kumar starrer Sky Force song rang says i have become meme
Short Title
'मैं मीम बन गया', लंगड़ी डांस स्टेप पर हो खूब ट्रोल हो रहे Veer Pahariya, अब दिय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Veer Pahariya
Caption

Veer Pahariya 

Date updated
Date published
Home Title

'मैं मीम बन गया', लंगड़ी डांस स्टेप पर हो खूब ट्रोल हो रहे Veer Pahariya, अब दिया ऐसा रिएक्शन

Word Count
423
Author Type
Author