डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की दमदार जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बार फिर अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के गाने "वे कमलेया" ( Ve Kamleya) में अपनी शानदार केमिस्ट्री से सबके दिलों में आग लगा दी है. इस जोड़ी ने अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के गाए इस ट्रैक में प्यार के लम्हों को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया है. फैंस के दिलों में जगह बना लेने वाला यह गाना करण जौहर के निर्देशन में बन रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का तीसरा गाना है. फैंस को इस गाने का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार था. अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक फैमली लव ड्रामा है जो इसी महीने 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. फैंस को ये गाना कितना भाया आइए आपको बताते हैं.

टूटे दिलों के तार छूने वाला है वे कमलेया
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का पहला गाना तुम क्या मिले पिछले महीने रिलीज हुआ था, जबकि दूसरा गाना व्हाट झुमका इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ था. तुम क्या मिले के अपोजिट, वे कमलेया में रॉकी और रानी के प्यार में पड़ने और फिर अपने-अपने परिवारों के साथ मिलकर उनसे संघर्ष करके अपनी मोहब्बत को मुक्कमल करनी की कहानी को दिखाया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने मिलकर गाया है. प्रीतम ने गाने को म्यूजिक दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

ये भी पढ़े: Bawaal के गाने Dilon Ki Dooriyan में रोमांटिक होते दिखें Janhvi Kapoor और Varun Dhawan

यूजर्स को कितना पसंद आया 'वे कमलेया' 
गाने के रिलीज होते के साथ ही, यूट्यूब पर कई लोगों ने इस पर अपने रिएक्शंस देना शुरू कर दिया है.  एक यूजर ने लिखा, "आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज को नजरअंदाज नहीं कर सकते" एक अन्य यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के गोल्डन इरा (स्वर्ण काल) की वापसी हो रही है.

ये भी पढ़े: Hina Khan को बारिश में याद आए बॉयफ्रेंड रॉकी? बनाया ऐसा रोमांटिक वीडियो

सोमवार को गाने को लेकर हुई थी प्री अनाउंसमेंट
फिल्म मेकर करण जोहर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर नए गाने के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि 'कुछ गाने दूसरों की तुलना में उन कारणों से अधिक खास होते हैं जिनके बारे में केवल आपका दिल ही बता सकता है... मुझे वह क्षण और दिन याद है जब प्रीतम दा ने मुझे यह खूबसूरत धुन सुनाई थी' ... मुझे उसी पल पता था कि यह एल्बम में मेरा पसंदीदा गाना होगा... प्रीतम और हमेशा की तरह अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने लिरिक्स से दिल जीत लिया. मैं कल आपके साथ गाना साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' आपको बता दें कि ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
ve kamleya new song of rocky aur rani kii prem kahaani is out fans loved this heartbreaking emotional track
Short Title
Alia-Ranveer की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का Ve Kamleya रुला देगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ve Kamleya song Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
Date updated
Date published
Home Title

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का इमोशनल गाना 'वे कमलेया' हुआ रिलीज