डीएनए हिंदी: इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवार्ड्स 2022 (ITA Awards 2022) एक स्टार-स्टडेड इवेंट रहा. इस इवेंट में टीवी से लेकर बी-टाउन के भी कई सितारों ने शिरकत की. बॉलीवुड सेलेब्स में वरुण धवन का नाम भी शामिल है. हाल ही में भेड़िया (Varun Dhawan starrer Bhediya) फिल्म में नजर आए वरुण धवन ने भी इस इवेंट में शिरकत की वहीं एक अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. जी हां इस इवेंट में उन्हें ITA की तरफ से Best Actor Of The Decade के अवॉर्ड से नवाजा गया. हालांकि इस अवॉर्ड को लेकर अब वो काफी ट्रोल हो रहे हैं.
वरुण धवन ने साल 2012 में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the year) से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इन 10 सालों में वो कई फिल्मों में नजर आए. हाल ही में उनकी फिल्म भेड़िया रिलीज हुई जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल कर रही है. वहीं अब उन्हें ITA की तरफ से Best Actor Of The Decade अवॉर्ड दिया गया.
वरुण ने मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया , जुड़वा 2 सहित कई फिल्मों में काम किया है. जल्द ही उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे भरोसेमंद सितारों में गिना जाने लगा. हालांकि, 2019 में आई फिल्म कलंक उनकी पहली फ्लॉप फिल्म थी. इसके बाद भी उनकी किसी फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बावजूद, वरुण उन्हें बेस्ट एक्टर ऑफ द डिकेड अवार्ड मिलने से लोग खफा हैं. वरुण की ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टर ने ट्रॉफी के साथ एक फोटो पोस्ट कर लिखा, 'थैंक यू ITA बेस्ट एक्टर ऑफ द डिकेड.'
ये भी पढ़ें: Sex गुरु से लेकर वर्जिनिटी तक, जब बॉलीवुड सितारों ने खोले शॉकिंग Bedroom Secrets
यूजर ने लिखा, 'इस समय, मुझे लगता है कि वे कम से कम खुद को ट्रोलिंग के लिए तैयार कर रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, "हे भगवान उठा ले मुझे. ये सब क्या देख लिए आज, मेरी मौजूदगी के लिए भी मुझे अवॉर्ड चाहिए.' एक यूजर ने लिखा था, “सारी रात बेशर्मी की हाइट अब समझ में आती है.' एक और ने कहा, 'शर्म नहीं आई तुझे पोस्ट करते हुए, बोल वरुण?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Varun Dhawan को मिले इस अवॉर्ड से खफा हुए लोग, यूं उड़ा दी एक्टर की खिल्ली