डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौलेता (Urvashi Rautela) बीते दिनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रिकेट मैच देखने गई थीं. इस दौरान वो अपना 24 कैरेट गोल्ड वाला आईफोन (Urvashi Rautela Gold iphone) खो कर आ गईं. घर लौटने के बाद जब उन्हें फोन नहीं मिला तो वो परेशान हो गईं और सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई. उर्वशी ने अपने पोस्ट में लोगों से अपील की थी कि अगर किसी को उनका फोन मिले तो वापस कर दे. अब उर्वशी को वो शख्स मिल गया है, जिसने उनका फोन चुराया था. उर्वशी ने पोस्ट शेयर कर इस शख्स का मैसेज भी दिखाया है. जिसमें चोर ने फोन के बदले उर्वशी के सामने एक शर्त रख दी है.

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उनका सोने का आईफोन चुराने वाले शख्स ने ईमेल भेजा है. इस ईमेल में शख्स ने कबूल कर लिया है कि उसके पास उर्वशी का खोया हुआ फोन है लेकिन इसे वापस पाने के लिए उर्वशी को एक शर्त पूरी करनी होगी. ईमेल में लिखा है कि 'मेरे पास आपका फोन है. अगर आपको ये फोन लेना है तो पहले आपको मेरी मदद करनी होगी ताकि मैं अपने भाई को कैंसर से बचा सकूं'. उर्वशी ने ये मैसेज शेयर करते हुए थम्सअप का इमोजी शेयर किया है. यानी को इस शख्स की मदद करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- खोए हुए सोने के iPhone को हासिल करने के लिए उर्वशी ने अपनाया ये पैंतरा, जानें मामला

Urvashi Rautela

ये ईमेल एक्ट्रेस को किसी 'Groww Traders' से आया है. उर्वशी का ये पोस्ट देखकर कई लोगों को शक हो गया है और लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. लोगों ने सवाल किया है कि उर्वशी ने अपना लाखों का फोन खोने की शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की? हालांकि, कई लोग इस बात पर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं कि वो कैंसर पेशेंट की मदद करने जा रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी आखिरी बार ओटीटी सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में गायब हो गया उर्वशी रौतेला का सोने का iPhone, खुद ही बताई सारी कहानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Urvashi Rautela recieved message from thief who stole Gold iphone asked actress to save brother from cancer
Short Title
Urvashi Rautela को Gold iphone चुराने वाले ने भेजा मैसेज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urvashi Rautela Gold iphone
Caption

Urvashi Rautela Gold iphone: उर्वशी रौतेला सोने का आईफोन

Date updated
Date published
Home Title

Urvashi Rautela को Gold iphone चुराने वाले ने भेजा मैसेज, फोन लौटाने के बदले रखी ये शर्त

Word Count
415