उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने बीते दिनों अपनी महंगी घड़ी दिखाने को लेकर आलोचनाओं का सामना किया. दरअसल, यह तब हुआ था जब उनसे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर हुए हमले के बारे में पूछा गया था. एक्ट्रेस के ऐसे हालातों में असंवेदनशील कमेंट के लिए लोगों ने उन्हें ब्यूटी विदाउट ब्रेन (Beauty Without Brain) का टैग दिया है. इसके बाद अब एक्ट्रेस ने इन ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया है. 

दरअसल इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए, जब उर्वशी से पूछा गया कि लोग उन्हें ब्यूटी विदाउट ब्रेन कह रहे हैं, तो इसपर उन्होंने कहा,'' बात यह है कि, हमारे जो देश के प्रधानमंत्रा हैं, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, और मेरे सबसे फेवरेट सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को लोग नहीं बख्शते हैं, तो आप ही बताइए, इस बारे में क्या किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- जानबूझकर लीक किया गया था Urvashi Rautela का बाथरूम वीडियो, जानें क्या थी इसके पीछे की वजह

लोगों ने उर्वशी को फिर किया ट्रोल

वहीं, इस क्लिप पर फिर से यूजर्स कमेंट करते हुए नजर आए कि खुद की तुलना पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान और सलमान खान से कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, '' बिल्कुल नहीं, उन्होंने खुद की तुलना मोदी जी, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे महान एक्टर्स से की. एक और यूजर ने लिखा, ' यूनिवर्स, सोलर सिस्टम, मिल्की वे, अर्थ, एशिया और भारतीय ब्यूटी विदाउट ब्रेन. एक और यूजर ने लिखा, '' अरे वो तो बोलो डाकू महाराज और घड़ी और रिंग के बारे में.

यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela की मां अस्पताल में हुईं भर्ती, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट, लोग बोले 'डाकू महाराज देख ली क्या?'

उर्वशी ने सैफ पर हुए हमले पर किया था ये कमेंट

आपको बता दें कि बीते दिनों जब सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वाले घर में एक अनजान शख्स ने हमला किया था, तो वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी घटना के संबंध में एएनआई ने उनसे सवाल किया था, जिसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि, '' यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. अब डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और मेरी मां ने मुझे यह डायमेंड की रोलेक्स गिफ्ट की है,जबकि मेरे पापा ने मुझे रिंग घड़ी गिफ्ट में दी है. हालांकि हम हमला होने की असुरक्षा के कारणों को इन चीजों को खुले में पहनने में कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करते हैं, जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Urvashi rautela React After Being Called Beauty Without Brain She Compared Herself With Pm Narendra Modi Shah Rukh Khan And Salman khan
Short Title
'ब्यूटी विदाउट ब्रेन' के टैग पर Urvashi Rautela ने किया रिएक्ट, कर दी इन दिग्गजो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला
Caption

Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला

Date updated
Date published
Home Title

'ब्यूटी विदाउट ब्रेन' के टैग पर Urvashi Rautela ने किया रिएक्ट, कर दी इन दिग्गजों से खुद की तुलना

Word Count
461
Author Type
Author