डीएनए हिंदी: Janhvi Kapoor: डीआईडी सुपर मॉम्स के पिछले दो सीज़न के बाद डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा सीजन लॉन्च कर दिया गया है. हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलीकास्ट किए जा रहे इस नए सीजन में रेमो डिसूजा, भाग्यश्री दस्सानी और उर्मिला मातोंडकर शो में जज की कुर्सी संभाल रही हैं. इस वीकेंड जाह्नवी कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर इस शो में आएंगी. इस दौरान उर्मिला मातोंडकर ने अपने और जाह्नवी के एक अनोखे रिश्ते के बारे में जिक्र किया. जिसे जानने के बाद सभी को हैरानी हुई.
शो में कंटेस्टेंट सादिका की परफॉर्मेंस ने उर्मिला मातोंडकर को उस वक्त की याद दिला दी, जब श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं और फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग कर रही थीं. जहां उर्मिला उन खूबसूरत दिनों की यादों में खो गईं, वहीं उन्होंने बताया कि कैसे वो डीआईडी सुपर मॉम्स के सेट के बाहर जाह्नवी से मिली थीं, जहां उन्होंने जाह्नवी की स्वर्गीय मां श्रीदेवी से जुड़ा एक लम्हा याद किया था. इतना ही नहीं, उर्मिला ने जाह्नवी से अपने अनोखे रिश्ते के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया.
ये भी पढ़ें - टीवी पर कब आएगा बिग बॉस का नया सीजन? इस बार किया गया ये बड़ा बदलाव
उर्मिला मातोंडकर ने बताया, "सादिका, मैं कहना चाहूंगी कि आपने अपनी प्रेग्नेंसी के पूरे सफर को बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया, लेकिन इस एक्ट की असली हीरो आपकी बेटी मायरा थीं. मुझे लगता है कि यह एक्ट उनकी मौजूदगी की वजह से ही पूरा हो सका. मैं जाह्नवी से भी यही बात कर रही थी, जब मैं उससे सेट के बाहर मिली थी. मुझे याद है, जब मैं 'जुदाई' के एक गाने की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी जी से मिली थी, तब जाह्नवी उनके पेट में थीं. हमने उस कनेक्शन के बारे में बात की, जो जाह्नवी के पैदा होने से पहले से हमारे बीच था."
ये भी पढ़ें - Raqesh Bapat-Shamita Shetty: ब्रेकअप के बाद एक्स कपल ने दिया कैमरे के लिए पोज
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी इन दिनों अपनी नई फिल्म गुडलक जेरी के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया गया. फिल्म को मिल रही पॉजिटिव रिस्पॉन्स से एक्ट्रेस काफी खुश हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Janhvi Kapoor के जन्म से पहले Urmila Matondkar का क्या है रिश्ता? सुनाया ये अनोखा कनेक्शन