डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद(Urfi Javed) अक्सर ही अपने अतरंगी अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह हमेशा ही अपने लुक्स और बोल्ड अंदाज को लेकर लोगों की ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. हालांकि उसके बाद भी वह अलग अलग आउटफिट पर एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ती हैं. वहीं, हाल ही में उर्फी जावेद जानी मानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला(Kusha Kapila) के साथ नजर आई हैं. इस दौरान उर्फी से कुशा ने कई तरह के सवाल किए हैं.
दरअसल, कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम पर स्वाइप राइड के आने वाले एपिसोड का टीजर शेयर किया है. जिसमें वह सोशल मीडिया सेंसेशन से कई तरह के सवाल पूछते हुए नजर आ रही हैं. वहीं टीजर की शुरुआत में कुशा उर्फी का स्वागत करती हैं और कहती हैं कि उर्फी जावेद इन द हाउस. तभी उर्फी कुशा को टोंकती हैं और कहती हैं कि आप मुझे सिर्फ तभी बुला सकते हो जब आपके पास कैमरा है, बिना कैमरे के मैं कभी नहीं आता हूं. इस पर कुशा कहती हैं कि मैम आपके लिए 6 कैमरा हैं.
रिजेक्शन पर उर्फी ने दिया मजेदार जवाब
उसके बाद कुशा उर्फी से पूछती हैं कि आपको लगता है कि आपको कोई पसंद है और उसने आपको रिजेक्ट कर दिया है. उस लूप से बाहर निकलने के लिए कौन से तीन स्टेप्स हैं? इस पर उर्फी कहती हैं कि एक ही स्टेप है, भाड़ में जाए लड़का.
स्लट शेमिंग पर उर्फी ने दी सलाह
उसके बाद कुशा एक और सवाल करती हैं कि जब कोई लड़का आपसे मिलता है और आपको थोड़ा सा बॉडी शेम या स्लट शेम करने की कोशिश करता है तो आप कैसे मैनेज करते हो? उर्फी इस पर जवाब देती हैं कि वह इससे डील ही नहीं करती हैं क्योंकि मैं ऐसा करने के लिए परमिशन ही नहीं देती हूं. बाहर जाना, एक्सपेरिमेंट करना, रिजेक्ट होना, अपना दिल तुड़वाना होगा, ताकि आखिर में आपको समझ आए कि आप क्या चाहते हो.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed से लेकर Avneet Kaur तक इन 10 हसीनाओं के बिकिनी अवतार ने चौंकाया, 5 का Bigg Boss से कनेक्शन
जियो सिनेमा पर आएगा एपिसोड
वहीं, आपको बता दें कि स्वाइप राइड के लिए उर्फी जावेद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला दोनों साथ नजर आए हैं. यह एपिसोड जल्द ही जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगा.
कुशा का पति संग हुआ तलाक
वहीं कुशा कपिला को लेकर बात की जाए तो हाल ही में उनका पति जोरावर से तलाक हुआ है, जिसके कारण एक्ट्रेस बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्ते को टूटने पर दुख भी जाहिर किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तलाक के बाद Kusha Kapila ने मांगी Urfi Javed से सलाह, वीडियो में देखें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की कैसे की मदद