डीएनए हिंदी: उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उर्फी हमेशा ही अपने अतरंगी और अनोखे अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसके साथ ही वो अपने अतरंगी और अलग तरह के आउटफिट के कारण अक्सर ही विवादों में फंस चुकी हैं. वहीं, एक बार फिर से उर्फी जावेद अपने कपड़ों के कारण मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल, उर्फी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उर्फी जावेद को दो महिला पुलिस एक रेस्टोरेंट के बाहर पकड़ने आती हैं. महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी से कहती हैं कि चलो ऑफिस में, इसपर उर्फी कहती हैं कि क्या हुआ. ऑफिसर कहती हैं कि इतने छोटे छोटे कपड़े पहनती हो. जिसपर उर्फी जवाब देती हैं कि मेरी मर्जी. जिसके बाद दोनों के बीच बहस होती है. हालांकि बाद में दोनों महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी जावेद को पकड़कर पुलिस जीप में बैठा कर ले जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Manipur Violence के खिलाफ उर्फी जावेद ने किया विरोध, लोगों ने कहा -हम तुम्हारे साथ हैं
पुलिस ऑफिसर संग हुई बहस
वहीं, इस दौरान उर्फी जावेद रेड कलर के बैकलेस टॉप में नजर आती हैं और ब्लू कलर की जींस पहना होता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर ये सच होता तो बहुत अच्छी बात है. वहीं, अन्य ने लिखा- काश मुंबई पुलिस असली क्राइम पर फोकस करे. न कि एक लड़की ने क्या पहना है उसपर. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- फेक पुलिस लोग को बदनाम कर रहे हैं, पुलिस ऐसे डायरेक्ट हाथ नहीं पकड़ती. अच्छे से लेकर जाती है अगर कोई उल्टा बोलता है, ये नहीं बताते तो जबरदस्ती लेकर जाती है. पुलिस को बदनाम मत करो.
ये भी पढ़ें- अतरंगी ड्रेस पहनने पर कानूनी पचड़े में फंसी उर्फी जावेद, अश्लीलता पर क्या कहता है भारतीय कानून, जान लीजिए
अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं उर्फी जावेद
आपको बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो अपने अतरंगी आउटफिट के कारण चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही अलग अलग तरह के कपड़े पहने नजर आती हैं. उर्फी को हमेशा ही किसी न किसी चीज से एक्सपेरिमेंट करते हुए देखा गया है. कभी वो पिज्जा से ड्रेस बनाकर पहने नजर आई हैं, तो कभी वायर से. इसके साथ ही कई बार वो अजीबो गरीब कपड़े में नजर आई हैं, जिसके कारण वो कई बार ट्रोल भी हुई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छोटे कपड़े पहनने पर Urfi Javed हुईं गिरफ्तार! पुलिस ऑफिसर संग बहस करते हुए वीडियो वायरल