डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी, राइटर और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. आज फादर्स डे के मौके पर उन्होंने कुछ ऐसे पोस्ट किया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. पूर्व एक्ट्रेस ने सालों बाद रिवील कर दिया है कि उन्होंने अक्षय कुमार से शादी (Akshay Kumar Twinkle Khanna marriage) क्यों की थी. वहीं उन्होंने अक्षय की शर्टलेस तस्वीर साझा की है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर उसके कैप्शन में लिखा, 'मिस्टर के से शादी करने की वजहों में से एक, जब मैंने उन्हें अपनी फैमिली के साथ व्यवहार करते हुए देखा और जाना कि वो एक अच्छे पिता बनेंगे. दूसरी उम्मीद थी कि मेरे फ्यूचर बच्चों को उनके जीन विरासत में मिले और उनके पचास के दशक को देखते हुए मैं कहूंगी कि उनके बच्चे भाग्यशाली हैं, अगर उन्हें उनसे आधा जेनेटिक मटेरियल विरासत में मिला है. उस शख्स को हैप्पी फादर्स डे, जो हमेशा खुद से पहले बच्चों को रखता है.' फोटो में ट्विंकल ने कलरफुल टॉप पहना है जबकि अक्षय शर्टलेस नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने पब्लिक प्लेस में की थी ऐसी अश्लील हरकत, Twinkle Khanna को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

 

इस फोटो पर अक्षय कुमार ने भी कमेंट किया है. एक्टर ने लिखा 'इसके लिए लव यू टीना, चूंकि आपने मुझे लुक्स के लिए जेनेटिक डिपार्टमेंट सौंपा है, इसलिए मुझे आप पर भरोसा है कि हमारे बच्चों में बुद्धि है. उन्हें ढेर सारी किताबें पढ़ने दें.'

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार को Gay समझती थीं डिंपल कपाड़िया, बेटी की खुशी के लिए रखी थी खास शर्त

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी, 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे. कहा जाता है कि शादी से पहले खिलाड़ी कुमार को कई पापड़ बेलने पड़े थे. खुद डिंपल कपाड़िया ने अक्षय को कहा था कि वो पहले ट्विंकल के साथ एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे उसके बाद ही शादी होगी. दोनों लिव इन में रहे और फिर उनकी शादी हो गई थी. उनके दो बच्चे हैं बेटा आरव और बेटी नितारा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Twinkle Khanna akshay kumar marriage reveals real reason father day shirtless pic praises great genes
Short Title
तो इस वजह से ट्विंकल खन्ना ने की थी अक्षय कुमार से शादी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar and Twinkle Khanna
Caption

Akshay Kumar and Twinkle Khanna 

Date updated
Date published
Home Title

तो इस वजह से ट्विंकल खन्ना ने की थी अक्षय कुमार से शादी, सालों बाद राज से उठाया पर्दा