बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनकी पहली फिल्म तू या मैं (Tu Ya Main) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में उनके साथ आदर्श गौरव(Adarsh Gourav)  नजर आने वाले हैं. यह एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है. इसका डायरेक्शन बेजॉय नांबियार कर रहे हैं और इसके निर्माता आनंद एल राय हैं.  यह कलर येलो प्रोडक्शन तले तैयार की गई है. वहीं, फिल्म का टीजर शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. 

तू या मैं के टीजर की शुरुआत गौरव आदर्श से होती है, जो कि एक कंटेंट क्रिएटर हैं. जो कि एक झील के बीचो बीच कूद जाते हैं. इस दौरान वह अपने फॉलोअर्स के लिए मुंबई का सबसे कड़क सनराइज दिखाने पहुंचता है. इस दौरान वह अपने फॉलोअर्स से कहता है कि ऐसा शॉट कहीं देखा है, इसलिए इस वीडियो में एक हजार लाइक्स तो बनता है. तभी शनाया की एंट्री होती है और गौरव तब शनाया से कहते हैं कि चल एक कोलेब बनाते हैं, तो शनाया कहती हैं कि पॉपुलर कौन है तू या मैं, इसपर गौरव कहते हैं कि टकराया कौन तू या मैं. इस बीच एक मगरमच्छ दिखाया जाता है. दोनों जब बात कर रहे होते हैं तो अचानक कुछ ऐसा होता है कि शनाया हैरान रह जाती है. वहां पर मौजूद मगरमच्छ आदर्श को खींच ले जाता है.

यह भी पढ़ें- Shanaya Kapoor ने ऑरेंज बिकिनी में ढाया कहर

शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' प्यार आतंक और एक सहयोग बहुत, बहुत गलत हो गया. इस TuYa Main के लिए कौन अधिक उत्साहित है?

लोगों ने की शनाया की तारीफ

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी शनाया के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, '' मुबारक हो बेबी, अमेजिंग लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' मुझे लगता है कि शनाया अपने एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेजेंस के साथ बेहतर दिख रही हैं. पता नहीं क्यों उनके डेब्यू में इतनी देरी हुई और उन्हें बेवजह ट्रोल किया गया. ऑल द बेस्ट गर्ल. एक और यूजर ने लिखा, '' ईमानदारी से कहूँ तो मैं शनाया में साफ तौर से देख सकता हूं कि वह अच्छा करेगी.

यह भी पढ़ें- Khushi और Shanaya ने जमकर की पार्टी, Suhana ने भी दिखाया ग्लैमरस अवतार

पहले इस फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं शनाया

आपको बता दें कि शनाया कपूर पहले करण जौहर की फिल्म बेधड़क के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही थी. इस फिल्म में उनके साथ लक्ष्य नजर आने वाले थे. हालांकि किसी कारण से ये प्रोजेक्ट नहीं बन पाया और बंद हो गया. हालांकि लक्ष्य ने 2023 में किल फिल्म के साथ डेब्यू कर लिया था. वहीं अब तू या मैं से शनाया भी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें तू या मैं 2026 वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज होगी.
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Tu Ya Main Teaser Shanaya Kapoor Adarsh Gourav Two Content creator Collab Gone Wrong Watch Video
Short Title
Tu Ya Main Teaser: खतरनाक झील में क्या होगा Shanaya Kapoor और Adarsh Gourav का ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tu Ya Main Teaser
Caption

Tu Ya Main Teaser

Date updated
Date published
Home Title

Tu Ya Main Teaser: खतरनाक झील में क्या होगा Shanaya Kapoor और Adarsh Gourav का हाल, कौन कर पाएगा सर्वाइव

Word Count
528
Author Type
Author