डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. होली 2023 के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की कुल नेट कमाई 82.34 करोड़ रुरपये तक जा पहुंची है. वहीं, फिल्म का गॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो चुका है. इन आंकड़ों को देखकर ही साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि TJMM दर्शकों के दिलों में उतरने में कामयाब रही है. 

TJMM आज के दौर में बदलते प्यार के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. फिल्म में पहली बार रणबीर और श्रद्धा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है. इससे अलग एक सरप्राइज एलिमेंट बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी रहे. फिल्ममेकर बोनी ने पहली बार TJMM के साथ एक्टिंग डेब्यू किया है. साथ ही तू झूठी मैं मक्कार में स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) भी अहम रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- TJMM: 100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होने वाली है Ranbir और Shraddha की फिल्म, 5 दिन में कर दिया ऐसा कमाल 

इधर, बोनी कपूर और अनुभव सिंह बस्सी के अलावा एक और कलाकार जिन्होंने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया, वो हैं मोनिका चौधरी (Monica Chaudhary). मूवी में मोनिका श्रद्धा कपूर की बेस्ट फ्रेंड और बस्सी की वाइफ के किरदार में नजर आ रही हैं. अपने इस रोल को लेकर अदाकारा ने डीएनए के साथ खास बीतचीत की. इस बातचीत में उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं-

कहां की रहने वाली हैं मोनिका चौधरी?
मोनिका दिल्ली में पली-बढ़ीं हैं. उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं और मां घर संभालती हैं. अपने बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं दिल्ली में पैदा हुई और यहीं पली. हालांकि, हम मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और अब मेरा परिवार वापस राजस्थान चला गया है.' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने 17 साल की उम्र में दिल्ली में थिएटर करना शुरू किया था लेकिन सच बोलूं तो एक्ट्रेस बनना मेरा सपना नहीं था. थिएटर भी ज्यादा कुछ खास नहीं रहा जिसके बाद मैंने दिल्ली में रहकर ही एक्टिंग की क्लास लेनी शुरू की. बाद में मैं वहीं एक स्कूल में थिएटर टीचर बन गईं. यहां सब ठीक था लेकिन फिर मेरे कास्टिंग डायरेक्टर्स और कुछ दोस्तों ने मुझे मुबंई जाने की सलाह दी. उन्होंने जिद की तो मुझे उनकी बात माननी पड़ी.'

यह भी पढ़ें: Tu Jhoothi Main Makkaar: Ranbir-Shraddha की फिल्म पर मंडराया खतरा, रिलीज होते ही चंद मिनटों में ऑनलाइन हुई लीक

कैसे मिली तू झूठी मैं मक्कार?
इस सवाल का जवाब देते हुए मोनिका ने बताया, 'मुंबई पहुंचने के बाद यहां मेरी मुलाकात कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सदाना से हुई थी. उस वक्त मैं अपने पहले शो 'अपहरण' की सक्सेस को एंजॉय कर रही थी. इस बीच विक्की ने मुझे बुलाया और मेरी एक्टिंग की तारीफ की. उन्होंने मुझसे तब कहा था कि मैं आपके साथ एक फिल्म करूंगा. हालांकि, उस वक्त मैंने उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.'

मोनिका ने आगे बताया, 'विक्की सदाना और मेरे बीच ये बातें साल 2019 की थी. साल बीत गया और मैं भी इसके बारे में सब कुछ भूल चुकी थी लेकिन फिर 2020 के अंत में मेरे पास एक कॉल आया. उस कॉल पर मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया.'

अदाकारा के मुताबिक, तू झूठी मैं मक्कार के लिए उन्हें 5 बार ऑडिशन देना पड़ा था.  इसके बाद उनकी मुलाकात निर्देशक लव रंजन से हुई. बाद में एक और  स्क्रीनटेस्ट लिया गया और कुछ इस तरह उन्हें ये फिल्म मिली.

यह भी पढ़ें: Tu Jhuthi Mai Makkar Review: Holi पर Ranbir, Shraddha ने लगाया रोमांस का तड़का, जानें क्या बोली पब्लिक?

'नहीं हुआ था यकीन'
मोनिका चौधरी कहती हैं, 'फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद भी मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं इसका हिस्सा हूं. मैंने महीनों तक अपने परिवार को इस बारे में कुछ नहीं बताया. शूटिंग के पहले दिन जब मैं कलाकारों से मिली तो वो एक सपने जैसा था. जब 8 महीने हो गए तब मैंने खुद को समझाया कि अब ये लोग मुझे रिप्लेस नहीं करेंगे. तब जाकर मैंने अपनी फैमली को इस बारे में बताया था.'
 
फिल्म की सक्सेस के बाद अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए मोनिका ने कहा, 'इतने सारे लो पॉइंट्स रहे हैं, कहां से शुरू करूं. मैं अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ मुंबई आई थी इसलिए मुझमें उनसे पैसे मांगने की हिम्मत नहीं थी. फिर लंबे समय तक जब कोई काम नहीं मिला तो मेरे पास खाना खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे. मैं शूटिंग के लिए जाती थी तो बस यही सोचती थी कि जल्द से जल्द पेमेंट आ जाए ताकि मुझे दो वक्त की रोटी मिल सके. आज पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि उन दिनों ने ही मुझे इतना मजबूत बनाया है.'


(रिपोर्ट- अभिमन्यु माथुर)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tu Jhooti Main Makkar Actress Monica Chaudhary life journey from having no money to act with Ranbir Kapoor
Short Title
Exclusive: TJMM से पहले Monica Chaudhary के पास नहीं थे खाने तक के पैसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TJMM से पहले Monica Chaudhary के पास नहीं थे खाने तक के पैसे
Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: एक्ट्रेस के पास नहीं थे खाने तक के पैसे, फिर इस तरह हाथ लगी लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार'