डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu jhoothi main Makkaar) होली के मौके पर रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म को इसका काफी फायदा मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. ये फिल्म पठान जितनी तेजी से कमाई नहीं कर रही है पर दुनियाभर में इसका कलेक्शन (TJMM Box Office collection) सम्मानजनक है. ऐसे ही चलता रहा तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
आंकड़ों की मानें तो, लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ये फिल्म सूर्यवंशी, 83, द कश्मीर फाइल्स, दृश्यम 2, ब्रह्मास्त्र, भूल भुलैया 2, गंगूबाई काठियावाड़ी, जुगजग जीयो, विक्रम वेधा, लाल सिंह सिंह चड्ढा और पठान के बाद 12 वीं हिंदी फिल्म है जो 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है.
#TuJhoothiMainMakkaar packs a solid number in its extended weekend… Biz on Sat and Sun gave the film that extra push… Weekdays crucial, all eyes on Mon… Wed 15.73 cr, Thu 10.34 cr, Fri 10.52 cr, Sat 16.57 cr, Sun 17.08 cr. Total: ₹ 70.24 cr. #India biz. #TJMM pic.twitter.com/xTil3BLtPm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2023
#TuJhoothiMainMakkaar
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2023
at national chains… Day 5 / Sun…#PVR: 4.12 cr#INOX: 3 cr#Cinepolis: 1.78 cr
⭐️ Total: ₹ 8.90 cr
Nett BOC.#TJMM day-wise at national chains…
Wed: ₹ 7.85 cr
Thu: ₹ 5.10 cr
Fri: ₹ 5.15 cr
Sat: ₹ 8.65 cr
Sun: ₹ 8.90 cr
Nett BOC. pic.twitter.com/S3wEsZHtRv
भारत में कर चुकी है इतनी कमाई
भारत में फिल्म ने 5 दिनों में 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पांचवे दिन फिल्म ने कुल 8.90 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 94 करोड़ कमा चुकी है.
ये भी पढ़ें: TJMM में Shraddha Kapoor के Bikini Scene पर KRK ने किया ऐसा भद्दा कमेंट, लोगों ने कहा 'शर्म करो'
फिल्म में हैं कई ट्विस्ट
फिल्म की कहानी दो किरदारों मिकी (Ranbir Kapoor) और टिनी (Shraddha Kapoor) के ईर्द- गिर्द घूमती है. दोनों की लव स्टोरी में कई ट्विस्ट हैं. फिल्म में स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) भी अहम रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. वहीं कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा ने भी फिल्म में कैमियो किया है.
ये भी पढ़ें: Tu Jhuthi Mai Makkar Review: Holi पर Ranbir, Shraddha ने लगाया रोमांस का तड़का, जानें क्या बोली पब्लिक?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TJMM: 100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होने वाली है रणबीर कपूर की फिल्म, 5 दिन में कर दिया ऐसा कमाल