डीएनए हिंदी: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) स्टारर फिल्म टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru Trailer) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. सोशल मीडिया पर तुरंत इसकी चर्चा जोरों पर शुरू हो गई. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर के कुछ सीन काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसी से में एक किसिंग सीन (Nawazuddin Siddiqui Avneet Kaur kissing scene) भी काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग दोनों को खरी खोटी सुनाने लगे. 

टीकू वेड्स शेरू की कहानी मुंबई में एक स्ट्रगलिंग एक्टर शेरू (नवाजुद्दीन) के इर्द-गिर्द घूमती है. उसका परिवार उसके लिए एक दुल्हन, टीकू (अवनीत) ढूंढता है, जो एक एक्ट्रेस बनने का सपना देखती है. भोपाल से बाहर निकलकर मुंबई में बॉलीवुड में पैर जमाने के अपने सपनों की वजह से ही वो शादी के लिए हां कहती है. दोनों की शादी हो जाती है और उसके बाद फिल्म का असली मजा शुरू होता है. हालांकि, ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन और अवनीत के लिप-लॉक सीन ने बवाल खड़ा कर दिया है. 

दरअसल दोनों स्टार्स के बीच 28 साल का बड़ा अंतर है इसी कारण नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. जी हां, नवाजुद्दीन जहां 49 साल के हैं, वहीं अवनीत कौर पिछले साल अक्टूबर में 21 साल की हुई हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत बुरा है, अवनीत शायद 20 साल की थी जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, वो ट्रेलर में भी काफी बोल्ड हैं.' साफ तौर पर फिल्म के ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री भी फैंस को खास पसंद नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: सेट पर नवाज के साथ होती थी बदसलूकी, बोले 'मुझे कॉलर पकड़कर खींच लिया जाता'

कंगना रनौत इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं. मणिकर्णिका फिल्म्स की ये पहली फिल्म है. वहीं साईं कबीर ने इसका निर्देशन किया है. इस फिल्म में विपिन शर्मा और जाकिर हुसैन भी लीड रोल में हैं. यह 23 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ये फिल्म अवनीत की डेब्यू फिल्म है. 

ये भी पढ़ें: Avneet Kaur ने ब्लैक ड्रेस पहन ढाया कहर, बोल्ड अदाएं देख फैंस हार बैठे दिल पर होंठ देख लोगों ने क्यों कर दिया ट्रोल

श-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tiku Weds Sheru trailer Nawazuddin Siddiqui 49 age Avneet Kaur 21 age Lips Kissing scene Sparks Controversy
Short Title
Nawazuddin Siddiqui ने 28 साल छोटी अवनीत कौर को किया किस,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiku Weds Sheru Trailer
Caption

Tiku Weds Sheru Trailer

Date updated
Date published
Home Title

Nawazuddin Siddiqui ने 28 साल छोटी अवनीत कौर के साथ किया लिप लॉक, खफा हुए लोग, कर डाले ऐसे ऐसे कमेंट