डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के नक्शे कदम पर चलकर फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. टाइगर आज अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करते हैं. इसके अलावा एक्टर दमदार एक्शन सीन्स के लिए भी मशहूर हैं. टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं. कभी अपने डांस मूव्स तो कभी खतरनाक फाइटिंग सीन्स के चलते वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि, अब ऐसा ही एक सीन करते हुए टाइगर एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं.

हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. वीडियो देखने के बाद एक तरफ जहां उनके फैंस एक्टर के लिए परेशान हैं तो वहीं, कई उनके लिए दुआ भी करते नजर आए. 

यह भी पढ़ें- Aamir Khan की मां को आया हार्ट अटैक, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वीडियो में टाइगर एक एक्शन सीन के तहत वॉश बेसिन तोड़ते नजर रहे हैं. हालांकि, इस स्टंट को करते वक्त एक्टर का पैर टूट गया. टाइगर के इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो में उनका दर्द भी साफ महसूस किया जा सकता है. 

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- पुष्पा-2 की शूटिंग शुरू, फिल्म से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक देख फैंस हुए क्रेज़ी

वीडियो में एक्टर एक शख्स के साथ जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच वह शख्स खुद के बचाव के लिए सामने वॉश बेसिन ले आता है और टाइगर अपने पैर से उसे तोड़ देते हैं. हालांकि, इसके तुरंत बाद एक्टर दर्द से लड़खड़ाते नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक कंक्रीट के वॉश बेसिन को तोड़ते हुए मेरा पैर टूट गया. मुझे लगा कि मैं कर लूंगा. मैं खुद को उससे ज्यादा मजबूत समझ रहा था लेकिन मेरे बचाव में बेसिन भी टूट गया.' 

बात अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की करें तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी पहली को-स्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ फिल्म 'गणपत' और फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tiger Shroff breaks leg during action stunt watch Video Here
Short Title
एक्शन सीन के दौरान टाइगर श्रॉफ के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग का वीडियो किया शेयर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger Shroff के साथ हुआ हादसा
Date updated
Date published
Home Title

एक्शन सीन के दौरान टाइगर श्रॉफ के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग का वीडियो किया शेयर