अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) भारतीय सिनेमा को नाम है जिसके बारे में बच्चा बच्चा जानता है. पिछले 5 दशकों से बिग बी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. देश में ही नहीं दुनियाभर में लोग उनके दीवाने हैं. एक्टिंग हो या पर्सनैलिटी या फिर उनकी आवाज, लोग महानायक की शख्‍स‍ियत को काफी पसंद करते हैं. वहीं अमिताभ बच्‍चन की आवाज की बात करें तो वो ऐसा गॉड गिफ्ट है जो दुनिया में उन्‍हें सबसे अलग और सबसे दमदार बनाता है. पर क्या आप जानते हैं कि उनकी आवाज सुनकर दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने उन्हें पहाड़ी कौआ कहा था. आइए बताते हैं पूरा किस्सा क्या है.

अमिताभ बच्चन के लिए ये स्टारडम हासिल करना आसान नहीं था. करियर के शुरुआती सालों में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्हें फिल्ममेकर्स की आलोचना का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस शीबा अग्रवाल के पति आकाशदीप साबिर ने एक घटना को याद किया और बताया कि एक समय ऐसा था जब सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन की आवाज की तुलना कौवे की आवाज से की थी. लेहरेन रेट्रो के साथ बातचीत में आकाशदीप ने कहा 'जब मेरे पिता (मनमोहन सबीर) साथ हिंदुस्तानी बना रहे थे, तो सुनील दत्त ने कुछ शो रील मांगे क्योंकि उन्होंने एक दिलचस्प अभिनेता के बारे में सुना था और वो उन्हें रेशमा और शेरा में दूसरे नायक के रूप में लेना चाहते थे.'

उन्होंने आगे कहा 'यह 1972 की बात है, हम उनके पास गए और साथ हिंदुस्तानी दिखाई और ट्रायल के बाद मेरे पिता और दत्त साहब अजंता लॉबी में शराब पी रहे थे. तभी सुनील दत्त ने कहा 'मनमोहन, यह लड़का बहुत तेज है, पर ये पहाड़ी कौवे की आवाज का क्या करूंगा यार.' बाद में, उन्होंने रेशमा और शेरा के लिए अमिताभ बच्चन को साइन किया, जहां वो एक गूंगे के रोल में थे. अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा कौन करता है?'

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा, क्योंकि ...

AIR ने खारिज की थी बिग बी की आवाज 

कभी ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) ने भी बिग बी की आवाज को खारिज कर दिया था. एक दौर था जब अमिताभ आकाशवाणी में न्‍यूज रीडर बनना चाहते थे, लेकिन आवाज की वजह से वह फेल हो गए थे. आज बिग बी कई हिट फिल्मों में आवाज दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सालभर में 350 करोड़ कमाने वाले Amitabh Bachchan की नेटवर्थ जान खुला रह जाएगा मुंह

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
throwback when sunil dutt rejected amitabh bachchan voice called it pahaadi kauwe ki awaaz casting film reshma aur shera big b mute role
Short Title
इस सुपरस्टार को नापसंद थी Amitabh Bachchan की आवाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan
Caption

Amitabh Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

इस सुपरस्टार को नापसंद थी Amitabh Bachchan की आवाज, फिल्म में दे दिया था गूंगे का रोल

Word Count
422
Author Type
Author