डीएनए हिंदी: विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी नाना पाटेकर(Nana Patekar), पल्लवी जोशी(Pallavi Joshi), अनुपम खेर(Anupam Kher), सप्तमी गौड़ा(Sapthami Gowda), राइमा सेन(Raima Sen), स्टारर फिल्म द वैक्सीन वॉर(The vaccine War) 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं. फिल्म रिलीज के तीन दिन बाद ही दर्शकों के लिए निर्माता एक जबरदस्त ऑफर लाए हैं. दरअसल, निर्माताओं ने फिल्म देखने वालों के लिए एक के साथ एक फ्री ऑफर लॉन्च किया है. इसके पीछे का मकसद निर्माताओं का यही है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक फिल्म पहुंचे और लोग भारत की इस महान जीत का हिस्सा बने.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने रविवार 1 अक्टूबर की सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- दोस्तों आज रविवार और सोमवार को गांधी जयंती कि छुट्टी के मौके पर सपरिवार द वैक्सीन वॉर देखने जाएं और एक टिकट फ्री पाएं. यह फ्री टिकट आप अपने घर की मैड या किसी महिला, लड़की को दें. उन्हें और आपको आनंद मिलेगा.
दोस्तों, आज रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी के मौक़े पे सपरिवार #TheVaccineWar देखने जायें और एक टिकट FREE पायें यह free टिकट आप अपने घर की maid या किसी महिला/कन्या को दें। उन्हें और आपको आनंद मिलेगा। pic.twitter.com/TSbIficDKp
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 1, 2023
द वैक्सीन वॉर पर बोले विवेक
बता दें कि विवेक द वैक्सीन वॉर को सपरिवार के साथ देखने को इसलिए जोर दे रहे हैं ताकि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके. वहीं, उन्होंने कहा कि- ऐसा कोई नहीं है जिसके शरीर में ये वैक्सीन नहीं है. हम बहुत आसानी से भूल जाते हैं, लेकिन यह फिल्म है यह हमारे वैज्ञानिकों के प्रयासों, बलिदानों, संघर्ष और सफलता की एक महान कहानी है, जिनके कारण हम आज जिंदा है. यह फिल्म भारत का उत्सव है, हमारे वैज्ञानिकों का उत्सव है और महान भारतीय भावना का उत्सव है. प्लीज देखें अपने परिवार के साथ वैक्सीन वॉर और सुनिश्चित करें कि आप यह फिल्म अपने बच्चों को भी दिखाएं.
ये भी पढ़ें- The Vaccine War Trailer: 'भारत की वैक्सीन' पर फिल्म बनाकर विवेक अग्निहोत्री ने रचा इतिहास, दिखाई सच्ची कहानी
फिल्म को लेकर पल्लवी जोशी ने कही ये बात
फिल्म में विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी को-प्रोड्यूसर भी हैं और द वैक्सीन वॉर में उन्होंने एक अहम रोल अदा किया है. उन्होंने भी भारतीय महिलाओं की जमकर तारीफ की थी. इसके साथ ही उन्होंने हर एक महिला को मल्टी टास्किंग बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था भारतीय महिलाएं हमेशा मजबूत, स्थिर और फ्लेक्सीबल रही हैं, अपने काम को लेकर उनका समर्पण अलग लेवल का रहा है और वे हैं भी. महान कुक और हाउसवाइफ. यह एक इंस्पायरिंग फिल्म है जो हमारे साइंटिस्ट की देशभक्ति, भारतीय नारीवाद का जश्न मनाती है और हमारी लाइफ को बचाने की कोशिश में उन्होंने क्या क्या किया. अपने परिवार, खास तौर पर अपने बच्चों के साथ सिनेमाघरों में जाएं.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files की एक्ट्रेस Pallavi Joshi के साथ हुआ हादसा, गाड़ी ने मारी टक्कर
द वैक्सीन वॉर ने तीन में कमाए इतने करोड़
बता दें कि द वैक्सीन वॉर को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, और तेलुगु में रिलीज की गई है. फिल्म ने अपने तीन दिनों में लगभग 95 प्रतिशत की शानदार उछाल के साथ शनिवार को कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीन दिनों में 3.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
द वैक्सीन वॉर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दर्शकों को दिया तड़गा ऑफर, टिकट पर मिलेगी ये छूट, जानें डिटेल्स