जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर द डिप्लोमैट (The Diplomat) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह एक वास्तविक घटना पर आधारित कहानी है.इस फिल्म में जॉन रियल लाइफ इंडियन डिप्लोमैट जे.पी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के 2 मिनट 46 सेकंड के ट्रेलर में जबरदस्त ड्रामा और पॉलिटिक्स देखने को मिली है. तो चलिए एक नजर डालते हैं मूवी के ट्रेलर में क्या कुछ है. 

इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में जॉन एक डिप्लोमैटिक करियर से जुड़ी चुनौतियों को दिखाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है. इस मूवी का ट्रेलर दिवंगत श्री सुषमा स्वराज की जयंती पर रिलीज किया गया है, जो कि 2017 में भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह की मदद से भारत की बेटी घर वापस लेकर आने में कामयाब रही थीं. इस ट्रेलर के जरिए मेकर्स ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें- 'मौत बेच रहे', पान मसाला विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर भड़के John Abraham

द डिप्लोमैट का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत एक धमाके से होती है, जहां पर कई लोग मारे जाते हैं और महिला भारतीय एंबेसी में मदद की गुहार लगाते हुए घुस आती है. इस दौरान उसे बाहर निकालने की कोशिश की जाती है, लेकिन वह ऐसा करने से मना करती है और करती है कि दरवाजा मत खोलिए नहीं तो वो लोग मुझे मार देंगे. इसके बाद जॉन उस महिला से बात करते हैं और वह अपना नाम उजमा अहमद बताती है. इसके आगे वो बताती है कि ताहिर ने उससे जबरन शादी की है. इस बीच जांच होती है और कई सवाल खड़े होते हैं.  इसके बाद इस केस की सुनवाई भी होती है और कहा जाता है कि अगर एक भारतीय अपने देश वापस लौटना चाहती है तो उसे जाने देना चाहिए. जॉन उजमा की पूरी मदद करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि इस पूरे केस को भारत पाकिस्तान से ना जोड़ते हुए इस इंसानियत के तौर पर देखा जाए.

फैंस ने की ट्रेलर की तारीफ

ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' जॉन के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए स्टैंडिंग ओवेशन. दूसरे यूजर ने लिखा, '' भारत को इस तरह की फिल्म की जरूरत है, सचमुच इंस्पायरिंग और पावरफुल.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने दो साल में दी 7 फ्लॉप फिल्में, फिर यूं किया कम बैक और दे डाली जबरदस्त हिट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है. इसका निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल (वाकाओ फिल्म्स), और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग (फॉर्च्यून पिक्चर्स/सीता फिल्म्स) द्वारा किया गया है "द डिप्लोमैट" 7 मार्च को रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
The Diplomat trailer Out John Abraham goes to Pakistan To Bring Indian Daughter To Bharat
Short Title
The Diplomat trailer: John Abraham पहुंचे पाकिस्तान, भारत की बेटी को वापस लाने क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Diplomat
Caption

The Diplomat

Date updated
Date published
Home Title

The Diplomat trailer: John Abraham पहुंचे पाकिस्तान, भारत की बेटी को वापस लाने के लिए लगाई जान

Word Count
486
Author Type
Author