जॉन अब्राहिम (John Abraham) स्टारर फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. द डिप्लोमैट एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. मूवी को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, फिल्म की रिलीज को तीन दिन हो चुके हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं मूवी के कलेक्शन पर. 

दरअसल, द डिप्लोमैट ने अपने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने तीसरे दिन 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. तीन दिनों में द डिप्लोमैट ने कुल 13.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस मूवी ने तीन दिनों अपने अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा निकाल लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 50 करोड़ के बजट में तैयार की गई है.

यह भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 2: शनिवार को मिली जॉन अब्राहम की फिल्म को बढ़त, कमा डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर छाई छावा

दूसरी ओर विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. छावा के चलते द डिप्लोमैट की कमाई में कमी देखी गई है. दरअसल, एक महीने के बाद भी छावा सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. छावा ने अपने पांचवें रविवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें- The Diplomat Review: होली पर John Abraham की फिल्म देखने का बना रहे प्लान तो पहले जान लें क्या कह रही है पब्लिक

ऐसी है द डिप्लोमैट की कहानी

द डिप्लोमैट को लेकर बात करें तो इस फिल्म की कहानी जे.पी सिंह और पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय महिला उजमा अहमद की कहानी है. जिसे भारत वापस लाने की कोशिश की जाती है. जॉन इस फिल्म के बाद तेहरान में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर भी दिखाई देंगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
The Diplomat Box Office Collection Day 3 John Abraham Film Earn More Than 13 Crore In First Weekend
Short Title
The Diplomat Collection Day 3: संडे को छाई John Abraham की फिल्म, छावा को टक्कर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Diplomat
Caption

The Diplomat

Date updated
Date published
Home Title

The Diplomat Collection Day 3: संडे को छाई John Abraham की फिल्म, किया इतना कलेक्शन 

Word Count
341
Author Type
Author