डीएनए हिंदी: Thank God Box Office Collection: दिवाली के मौके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में जबरदस्त धमाका किया है. अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर 'थैंक गॉड' (Thank God) का क्लैश अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) से हुआ है. वहीं, ये क्लैश अजय देवगन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है. इस रिपोर्ट में अजय देवगन पिछड़ते दिखाई दिए है. हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट ने अभी भी इस फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद दिखाई है.
अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर यानी दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई थी. वहीं, आज इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आ गई है. ये फिल्म पहले दिन 8 से 9 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर पाई है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के कम कलेक्शन के पीछे इसकी रिलीज से पहले हुई जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी है.
ये भी पढ़ें- Thank God Twitter Review: फिल्म को मिल रहा लोगों का प्यार, इस स्टार की जमकर हो रही तारीफ
दिलचस्प बात ये है कि 'थैंक गॉड' से बॉक्स ऑफिस पर टकराई अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है. 'राम सेतु' पहले ही दिन 15 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिव्यू मिले थे.
ये भी पढ़ें- Diwali 2022 में होगा जबरदस्त धमाका, इन तीन फिल्मों में होगी कांटे की टक्कर
बता दें कि 'थैंक गॉड' के सबसे ज्यादा 664 शोज दिल्ली एनसीआर में एयर किए गए, जिसमें से कमाई केवल 19.50 प्रतिशत की हुई. लखनऊ से फिल्म को सिर्फ 17 प्रतिशत फायदा ही पहुंचा है. इसके मुकाबले मुंबई में फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा मिला. मुंबई में 547 शोज चलाए गए, इसके बावजूद फिल्म 24.75 प्रतिशत की बढ़त पर रही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Thank God Box Office Collection: Akshay Kumar के आगे Ajay Devgn पड़े फीके, जानिए पूरी कमाई