आदर जैन (Aadar Jain) और उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की रोका सेरेमनी शनिवार यानी 23 नवंबर को हुई. इसमें उनके परिवार वाले और करीबी दोस्च पहुंचे. रोका के बाद कपल ने पपराजी को खूब पोज दिए. इसी बीच आदर की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की इंस्टाग्राम स्टोरी बेहद चर्चा में आ गई है. उन्होंने एक बुक को पढ़ने के लिए एक्साइटमेंट जताई जिसे लोग अब आदर के रोका से लिंक कर रहे हैं.
शनिवार को तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'अभी-अभी मेरे हाथ @shomemak की नई किताब लगी है! 'कर्मा इज ए बिच'. मैं इसे पढ़ना शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. सभी लोग अभी Amazon पर अपनी कॉपी लें.' बस ये फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई. Reddit यूजर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'जब आपका मंगेतर और BFF आपको धोखा देते हैं. वे इससे कहीं अधिक के हकदार हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जुनूनी'.
ये भी पढ़ें: आदर जैन और अलेखा आडवाणी की हुई सगाई, रोका में पहुंचे सेलेब्स
बता दें कि आदर जैन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर व करीना कपूर की छोटी बुआ रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं. एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल अक्सर साथ में इवेंट या पार्टियों में स्पॉट हो जाता था. दोनों ने कभी भी लोगों से अपने रिलेशनशिप को नहीं छुपाया था पर पिछले साल खबर आई कि दोनों की राहें अलग हो गई हैं और उनका ब्रेकअप हो गया.
ये भी पढ़ें: सारा-अनन्या को छोड़ इस हसीना के साथ डिनर करने पहुंचे Kartik Aaryan, इस फिल्म में कर सकते हैं रोमांस
वहीं ब्रेकअप के काफी समय बाद आदर जैन कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर अलेखा आडवाणी के साथ अपनी सगाई की खबर शेयर की. उन्होंने समंदर किनारे अलेखा को प्रपोज किया और उन्हें अपनी पहली क्रश भी कहा था. आलेखा का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अलेखा ने एक MNC से अपना करियर शुरू किया. वो एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इधर एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का था रोका उधर Tara Sutaria ने 'कर्मा' को लेकर कही ये बात, पोस्ट वायरल