विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के ब्रेकअप को लेकर इन दिनों लगातार खबरें चल रही हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि कपल के शादी को लेकर विचार एकदम अलग थे, जिसके कारण उनका रिश्ता खत्म हो गया. हालांकि इन खबरों पर न तो विजय और न ही तमन्ना कोई बयान दिया है और न ही उन्होंने ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि की है. हालांकि विजय और तमन्ना रवीना टंडन (Raveena Tandon) और उनकी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) से गहरा रिश्ता है और होली के मौके पर दोनों को रवीना के घर देखा गया, लेकिन अलग अलग.
दरअसल, अपने कथित ब्रेकअप अफवाहों के बीच तमन्ना और विजय को शुक्रवार को रवीना के घर के बाहर देखा गया था. हालांकि दोनों कलाकार अलग-अलग पहुंचे और एक दूसरे से दूरी बनाए रखी, जिससे उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में अटकलें और बढ़ गईं. जबकि विजय को घर के बाहर इकट्ठा हुए पपराजी के साथ होली खेलते हुए और रंग लगाते हुए देखा गया. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- जुदा हुए Tamannaah Bhatia-Vijay Varma के रास्ते? ऐसे मिला ब्रेकअप का सबूत
रवीना के घर पहुंची तमन्ना
दूसरी ओर तमन्ना को भी रवीना के घर में एंट्री करते हुए देखा गया है. इस दौरान वह भी पपराजी से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वह मुस्कुराते हुए नजर आईं,लेकिन वह विजय से अलग नजर आईं थी.
तमन्ना विजय दिखे अलग अलग
वहीं, तमन्ना और विजय इस तरह से इवेंट्स में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने दूरी बनाए रखी. जिससे उनकी ब्रेकअप की अटकलें और बढ़ गई हैं. जैसा कि दोनों में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप की इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन फैंस लगातार इसको लेकर चिंतित हैं कि उनकी बीच क्या चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Vijay Varma संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच Tamannaah Bhatia ने Womens Day पर दी ये सलाह, कह डाली बड़ी बात
दो साल डेट कर चुके हैं तमन्ना और विजय
बता दें कि विजय और तमन्ना की मुलाकात फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर हुई थी और तभी से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अब उनके ब्रेकअप की अफवाहें सामने आई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tamannaah Bhatia, Vijay varma
ब्रेकअप रूमर्स के बीच Raveena Tandon के घर होली सेलिब्रेशन में दिखे Tamannaah-Vijay, देखें वीडियो