तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है. दरअसल, बीते दिनों कपल को लेकर खबर आई थी कि उनका ब्रेकअप हो गया है. साथ ही दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से साथ वाली फोटोज भी डिलीट कर दी है. हालांकि इन खबरों को लेकर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, अब तमन्ना भाटिया ने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. 

दरअसल, तमन्ना भाटिया ने हाल ही में ल्यूक कॉटिन्हो के यूट्यूब चैनल में इंटरव्यू के दौरान कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर बात की. उन्होंने कहा, '' मुझे हाल ही में एहसास हुआ है कि लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि प्यार क्या है और रिश्ता क्या है. मेरा मतलब केवल औरत और मर्द के रिश्ते में ही नहीं बल्कि दोस्तों के बीच भी ऐसा होता है. हां लेकिन जिस मूमेंट प्यार में कंडीशन आ जाती है, तो मुझे लगता है तभी से यह प्यार नहीं रह जाता है. प्यार का आइडिया केवल अनकंडीशनल हो सकता है.

यह भी पढ़ें- जुदा हुए Tamannaah Bhatia-Vijay Varma के रास्ते? ऐसे मिला ब्रेकअप का सबूत

तमन्ना ने प्यार को लेकर कही ये बात

तमन्ना ने एकतरफा प्यार को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, '' अगर मुझे किसी से प्यार करना है, तो मुझे उन्हें फ्री रहने देना होगा. मुझे लगता है कि आप अपना प्यार उस व्यक्ति पर थोप नहीं सकते हैं. वे जो हैं, आप उन्हें उसी वजह से प्यार करते हैं, वे क्या बनने जा रहे हैं, क्योंकि लोग स्टेबल नहीं रहते हैं. 

इस कारण हुआ तमन्ना-विजय का ब्रेकअप

वहीं, तमन्ना और विजय के ब्रेकअप को लेकर बात करें तो सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के शादी को लेकर विचार अलग थे, जिसके कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया. पिंकविला के मुताबिक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कुछ हफ्ते पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए. लेकिन दोनों ने दोस्त बने रहने का फैसला किया है. वहीं, कपल ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर अपने ब्रेकअप को लेकर अनाउंस नहीं किया है. इस खबर को जानने के बाद तमन्ना और विजय वर्मा के फैंस को झटका लगा है, क्योंकि कपल की शादी का सभी को बेसब्री से इंतजार था.

यह भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया के हैं फैंस, तो जरूर देखें ये फिल्में

लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर शुरू हुआ था तमन्ना विजय का प्यार

बता दें कि तमन्ना और विजय की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 के सेट से हुई थी. इसके बाद अक्सर ही दोनों को साथ देखा गया और दोनों ने अपने रिश्ते पर भी हमेशा खुलकर बात की है. हालांकि कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों अलग हो गए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Tamannaah Bhatia Talk About Love And Relationship Amid Breakup News With Vijay Varma
Short Title
'थोप कर प्यार नहीं होता', Vijay Varma संग ब्रेकअप की खबरों के बीच आया Tamannaah
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamannaah Bhatia Vijay Varma
Caption

Tamannaah Bhatia Vijay Varma 

Date updated
Date published
Home Title

'थोप कर प्यार नहीं होता', Vijay Varma संग ब्रेकअप की खबरों के बीच आया Tamannaah Bhatia का बयान

Word Count
477
Author Type
Author