तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक है. जब से दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर पुष्टि की है, तब से वे अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. वहीं बीते दिनों तमन्ना और विजय की शादी की अफवाहें उड़ रही हैं. इन अफवाहों के मुताबिक कपल 2025 में शादी करने जा रहा है. वहीं, अब तमन्ना ने इन अफवाहों और अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए तमन्ना ने कहा, '' शादी भी हो सकती है, क्यों नहीं? मेरे लिए शादी और करियर के बीच कोई संबंध नहीं है. मैं पैशनेट हूं और शादी के बाद भी एक्टिंग जारी रखूंगी.'' इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने विजय के साथ अपनी शादी के बारे में बात करने से परहेज किया है, लेकिन तेलुगु 123 के करीबी सूत्रों से पता चला है कि कपल 2025 में शादी की प्लानिंग बना रहा है.
यह भी पढ़ें- 'नहीं तोड़ा मां बाप से किया वादा', Tamannaah Bhatia ने इंटीमेट सीन पर ट्रोल करने वालों को यूं दिया जवाब
विजय-तमन्ना तलाश रहे हैं नया अपार्टमेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना और विजय शादी के बाद मुंबई में बसने के लिए अपार्टमेंट तलाश रहे हैं. हालांकि इस मामले पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कपल वास्तव में शादी की ओर एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर हुई थी और तब से वे अपने रिश्ते को लेकर खबरों में रहे हैं और उन्होंने खुले तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार किया है. बॉयफ्रेंड विजय के साथ फ्यूचर में प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, '' क्यों नहीं? अगर हमें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो विजय और मैं उसे करना पसंद करेंगे.
यह भी पढ़ें- Sikandar ka Muqaddar Trailer: अपनी किस्मत लिखने निकले तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी, जिमी शेरगिल ने बिगाड़ा खेल
इस फिल्म में नजर आएंगी तमन्ना
काम को लेकर बात करें तो तमन्ना को आखिरी बार फिल्म स्त्री 2 में डांस नंबर 'आज की रात' में देखा गया था. इसके बाद वह 29 नवंबर को रिलीज होने वाली अपनी नेटफ्लिक्स क्राइम ड्रामा सिकंदर का मुकद्दर में नजर आएंगी. इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है और फिल्म में अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा विजय को आखिरी बार वेब सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक में देखा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Tamannaah-Vijay 2025 में करेंगे शादी? एक्ट्रेस ने मैरिज रूमर्स पर बताया सच