डीएनए हिंदी: Taapsee Pannu Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने दम पर वो मुकाम हासिल किया है. तापसी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उन्होंने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. 1 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहीं तापसी पन्नू इस बार 35 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने बयानों के लिए भी चर्चा में रहती हैं.
तापसी पन्नू और कंगना रनौत की दुश्मनी आम है, दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ चुकी हैं. आए दिनों भी दोनों के बीच की तकरार सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं तापसी पन्नू से जुड़े कुछ रोचक किस्से.
ये भी पढ़ें - Do Baaraa First Look: तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने 'दोबारा' बनाई जोड़ी, रिलीज हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक
- तापसी ने एक टैलेंट शो के जरिए अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया और उन्होंने 'गेट गॉर्जियस' के लिए ऑडिशन दिया.
- इस ऑडिशन में तापसी का चयन हुआ और उन्होंने मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ाया.
- मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के बाद तापसी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं.
- बॉलीवुड में अपना नाम और जगह बनाने वाली तापसी पन्नू ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्मों से की थी.
- तापसी पन्नू ने अपने करियर में कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया.
- तापसी पन्नू ने तेलुगु में कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद 2013 की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
- तापसी पन्नू की पहली हिंदी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' फ्लॉप रही लेकिन उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी और कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया.
ये भी पढ़ें - Dobaaraa Trailer Out: टाइम ट्रैवल कर, क्या Taapsee Pannu सुलझा लेंगी मर्डर मिस्ट्री?
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म 'दोबारा' की रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. यह दूसरी बार है जब अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म 'मनमर्जियां' में काम किया था. 'दोबारा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है कि टाइम ट्रैवल के ताने बाने से फिल्म की कहानी तैयार की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taapsee Pannu की पहली ही फिल्म हो गई थी फ्लॉप मगर एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज कई बड़े स्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम