रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर(Swatantrya Veer Savarkar) 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने वीर दामोदर सावरकर का रोल अदा किया है. अंकिता लोखंड़े(Ankita lokhande) भी फिल्म में नजर आई हैं और उन्होंने वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभाया है. यह रणदीप हुड्डा की निर्देशित पहली फिल्म है. वहीं, फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं, तो चलिए जानते हैं ओपनिंग डे पर मूवी ने कितना कलेक्शन किया.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही है. वहीं, फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच वीकेंड पर फिल्म के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Swatantrya Veer Savarkar Review: रणदीप हुड्डा ने झोंक दी पूरी ताकत, जानें फिल्म से पब्लिक इंप्रेस हुई या नहीं
मडगांव एक्सप्रेस ने किया बेहतर कलेक्शन
बता दें कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर के साथ कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रणदीप हुड्डा की फिल्म से बेहतर कमाई की है. मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें- Randeep Hooda का ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान, 'वीर सावरकर' के लिए घटाया इतने किलो वजन
फिल्म के लिए रणदीप ने झोंक दी जान
बता दे कि यह फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से उन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से जंग लड़ी थी. इसके अलावा इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने 30 किलो तक वजन घटाया था और वे इस दौरान सिर्फ बिस्कुट और दूध पिया करते थे. रणदीप हुड्डा के द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग 20 से 25 करोड़ है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में अपना घर तक बेच दिया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Swatantrya Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा की फिल्म को मिली धीमी शुरुआत, पहले दिन की बस इतनी कमाई