बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को आखिरी बार वेब सीरीज ताली और आर्या 3 (Aarya 3) में देखा गया था. दोनों ही सीरीज को लेकर उन्होंने जमकर लाइमलाइट बटोरी थी. इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ (Sushmita Sen wedding plan) को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप और बॉयफ्रेंड (Sushmita Sen exes) को लेकर सुर्खियों में रहीं. वहीं फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के प्लान को लेकर बात की है. 

इंडल्ज के साथ एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया कि कैसे उनकी लव लाइफ हमेशा एक खुली किताब की तरह रही है. एक्ट्रेस ने कहा 'मेरी जिंदगी निश्चित रूप से एक खुली किताब रही है क्योंकि मैंने इसे बहुत ईमानदारी से और कभी-कभी निडर होकर जिया है. इसलिए, आप जो भी निर्णय लेते हैं, चाहे वे आपको चोट पहुंचाए, चाहे आपके साथ विश्वासघात हो, या चाहे आप गलत हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

एक्ट्रेस से जब पूछा कि क्या शादी के बाद वो अपने एक्स के साथ दोस्ती रखेंगी तो इसपर उन्होंने कहा 'निश्चित रूप से. बहुत से लोग अपने पूर्व साथियों के दोस्त हो सकते हैं और नहीं जानते कि कहां रेखा खींचनी है या कहां सीमाएं तय करनी हैं. लेकिन यह संभव है क्योंकि मैंने ऐसा होते देखा है और मैं अपने जीवन में भी इसे पाकर धन्य हूं.'


ये भी पढ़ें: घर बसाने के लिए तैयार हैं Sushmita Sen? एक्ट्रेस ने बताया शादी का प्लान


शादी करने को तैयार हैं Sushmita 

शादी करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो बिल्कुल शादी करेंगी. उन्होंने कहा 'ये कभी भी 'कभी नहीं' वाली स्थिति नहीं थी. बायोलॉजिकल क्लॉक हो या सोसायटी के मापदंड, ये कभी भी शादी करने का सही कारण नहीं होता है. जहां तक मेरा सवाल है, अगर सामने वाला सही है और मेरे सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो जरुर मैं शादी के बंधन में बंधन जाऊंगी.'


ये भी पढ़ें: Sushmita Sen: Miss Universe बनने से लेकर कुंवारी मां बनने तक, ऐसा रहा आर्या का सफर


सिंगल हैं या डेट कर रही हैं Sushmita 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुष्मिता काफी समय से रोहमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. 2018 में कपल ने डेटिंग शुरू की थी और दोनों ने 2021 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी. हालांकि वो आज भी साथ ही नजर आते हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
sushmita sen wedding plan relationships with her exes rohman shawl lalit modi aarya actress age love life
Short Title
48 की उम्र में Sushmita Sen सात फेरे लेने को हैं तैयार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sushmita Sen
Caption

Sushmita Sen

Date updated
Date published
Home Title

48 की उम्र में Sushmita Sen सात फेरे लेने को हैं तैयार? पर एक्ट्रेस ने रखी ऐसी शर्त

Word Count
450
Author Type
Author