डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया से गए करीब 3 साल हो गए हैं. हालांकि, एक्टर के चाहने वालों के लिए इस बात पर यकीन करना आज भी उतना ही मुश्किल है. 14 जून, 2020 को मुंबई में अपने किराए के अपार्टमेंट में सुशांत को मृत पाया गया. इस खबर के सामने आते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. जांच ने उनकी मौत को 'आत्महत्या' करार दिया. कहा गया कि सुशांत मेंटल हेल्थ की प्रॉब्लम से गुजर रहे थे और इसी के चलते वे जिंगदी से जंग हार गए. अब, एक्टर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि मरने से पहले SSR किस हाल में थे.
बता दें कि 'दिल बेचारा' एक डायरेक्टर के रूप में मुकेश की पहली फिल्म थी. इससे पहले वे 'काय पो छे' के लिए सुशांत को कास्ट कर चुके थे. साथ ही 'धोनी द अनटॉल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) और 'केदारनाथ' (Kedarnath) फिल्म के लिए भी मुकेश ने ही एक्टर को कास्ट किया था. अब हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खुलकर बात की.
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput ने नहीं की थी खुदकुशी, इस शख्स ने कहा 'बॉडी देखते ही समझ गए थे मर्डर है'
डायरेक्टर ने कहा, 'मैं हमेशा कहता रहूंगा कि दिल बेचारा मैंने नहीं बनाई, उसे जो भी सफलता मिली, वो सब उसकी (सुशांत) की वजह से हुआ. मैंने मेरे साथ उसे हर एक फिल्म में जी तोड़ मेहनत करते हुए देखा है. फिर चाहे बात दिल बेचारा की हो, केदारनाथ की हो या धोनी की हो. काय पो छे के दौरान उसने मुझसे कहा था कि तुम्हारी पहली फिल्म तो मैं ही करूंगा. जब पहली फिल्म बनाओ तो मुझे बताना.'
मुकेश छाबड़ा ने बताया, 'दिल बेचारा मेरी पहली फिल्म थी. मैं सोच भी नहीं सकता था कि उसके लिए ये आखिरी बन जाएगी. जब मैंने पहली फिल्म की प्लानिंग की तो उसने मुझसे कहा कि मैं इसे करूंगा. मैंने पलटकर बोला, कहानी तो सुन लो. इसपर वो बस इतना कहकर चला गया कि बाद में सुन लूंगा लेकिन मैं ही करूंगा.'
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput का सबसे बड़ा डर थी 'मौत', एक्टर की बात सुनकर दंग रह गए थे फैंस
दिवंगत एक्टर की मेंटल हेल्थ को लेकर मुकेश ने कहा, 'दिल बेचारा के टाइम वो एकदम नॉर्मल थे. मेंटल हेल्थ जैसी कोई बात मुझे तो नहीं दिखी. हर एक्टर के मूड स्विंग होते हैं और इसे हम मेंटल हेल्थ से नहीं जोड़ सकते. हम लोग बहुत जल्द एक जिसीजन पर पहुंच जाते हैं लेकिन जो भी हो मैं तो यही कहूंगा कि मैंने उसे देखा था, उसके साथ काम किया था और आखिरी समय तक मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर रहा था. उल्टा उसने तो मुझसे कहा था कि वो बहुत सारी फिल्में करेगा, नासा जाएगा.'
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने बांद्रा वाले किराए के फ्लैट पर मृत पाए गए थे. उस समय एक्टर के परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों ने इसे हत्या का मामला बताया था. एक्टर को गए हुए करीब 3 साल हो गए हैं लेकिन आज तक उनकी मौत के राज से पर्दा नहीं उठ पाया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी लोगों के लिए एक अनसुलझी पहेली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुसाइड से पहले ठीक नहीं थी सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल हेल्थ? आखिरी फिल्म के डायरेक्टर ने बताई सच्चाई