डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में वो शॉकिंग धोखाधड़ी के केस को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. सनी लियोनी ने अपने फैंस को चेतावनी जारी की है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह उनके नाम पर फ्रॉड हो रहा है सनी ने लोगों से कहा है कि धोखेबाजों के जाल में फंसने से बचें. ये मामला भारत नहीं बल्कि थाईलैंड में चल रहा है.
सनी लियोनी एक वक्त पर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने की वजह से दुनिया भर में मशहूर थीं लेकिन वो सालों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने ने बताया कि उनके नाम का इस्तेमाल थाईलैंड की एक इवेंट में लोगों को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है जबकि वो उसका हिस्सा हैं ही नहीं.
ये भी पढ़ें- कभी एडल्ट फिल्मों की क्वीन थीं ये हसीनाएं, अब ऐसे मचा रहीं एक्टिंग की दुनिया में तहलका
सनी लियोनी ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा है कि 'थाईलैंड में एक अवॉर्ड समारोह का आयोजन होगा. इसके लिए रजिस्टर करना होगा. पोस्टर में एक तरफ सनी लियोनी की तस्वीर छपी है और बताया गया है कि वह इसमें मेहमान होंगी.
NOTICE:
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 26, 2022
I am NOT associated with this #event in anyway nor does this award show / event organisers have any rights to use my name.
Kindly make sure that you do not fall for such #scams. pic.twitter.com/5eBVFoaeg9
ये भी पढ़ें- Sunny Leone ने मोनोकिनी में पोस्ट की बोल्ड फोटोज, फैंस के उड़ गए होश
सनी का कहना है कि इवेंट के ऑर्गनाइजर को इस तरह की हरकत करने का कोई अधिकार नहीं है. एक्ट्रेस ने फैंस को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके नाम का इस्तेमाल इस तरह फेक इवेंट के लिए करने वालों से सावधान रहें और इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी में ना फंसें क्योंकि वो उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sunny Leone के नाम पर थाईलैंड में चल रहा ये कारनामा, एक्ट्रेस बोलीं- धोखाधड़ी में मत फंसना