डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol) की फिल्म गदर 2(Gadar 2), 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज के बाद से इसका लोगों में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, फिल्म में एक बार फिर से तारा सिंह बनकर सनी देओल ने सभी का दिल जीत लिया है. वहीं, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 439 करोड़ कमा लिए हैं और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 519 करोड़ हो चुका है. गदर 2 साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
एक ओर सनी देओल की फिल्म को जहां ज्यादातर लोगों की जमकर तारीफें मिल रही हैं. वहीं दूसरी ओर फिल्म को कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. गदर 2 को कुछ लोगों ने पाकिस्तानी विरोधी बताया है.
फिल्म को लेकर सनी ने कही ये बात
दरअसल, बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने इस मुद्दे पर बात की है. इस दौरान जब उनसे फिल्म के पाकिस्तानी विरोधी होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देखिए यह बेसिकली राजनीतिक बात है. यह वास्तव में वे लोग नहीं है. जो वास्तविक लोग हैं, आखिर में यह पूरी मानवता है. चाहे यहां हो या वहां, हर कोई एक साथ है और यहां तक कि आप पूरी फिल्म में देखेंगे कि मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया है, क्योंकि मैं लोगों को या किसी भी चीज को कुचलने में विश्वास नहीं करता हूं और तारा सिंह उस तरह का व्यक्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें- 2024 के चुनाव के लिए सनी देओल का बड़ा ऐलान, लोन और नीलामी पर भी तोड़ी चुप्पी
धार्मिक और राजनीतिक पहलू पर बोले सनी
इसके आगे सनी देओल से पूछा गया कि फिल्म एक बहुत ही राजनीतिक रूप से स्ट्रेसफुल माहौल है, जहां पर लोग धार्मिक पहचान को लेकर सवालों से घिरे हैं. इस पर एक्टर ने जवाब दिया हम सभी शांति चाहते हैं, आप जानते हैं और कोई भी नहीं चाहता कि यह सब हो, लेकिन अब समय आ गया है कि राजनीतिक दुनिया को(वोटों के नजरिए) नहीं देखना शुरू करें, क्योंकि हर कोई वोटों की खातिर ही ऐसा करता है. आपको बता दें कि सनी देओल गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद है. उन्होंने कहा कि मैं इसका हिस्सा हूं, लेकिन हर किसी का अपना नजरिया होता है.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 Climax में सनी देओल ने असलियत में दबोची थी विलेन की गर्दन, जानें फिर सेट पर क्या हुआ?
डिजिटल प्लेटफॉर्म दिखती है कई बकवास चीजें
इसके साथ ही उन्होंने गदर 2 में कुछ हिंसात्मक सीन के दौरान इस्तेमाल की गई धार्मिक इमेज को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि इसे इतनी गंभीरता से न ले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुत सी बकवास देखते हैं. बहुत से न्यूज चैनल हैं, जहां ये सब बातें करते हैं, बहुत बकवास है जो हर चीज को इफेक्ट कर रही है. लेकिन सिनेमा एंटरटेनमेंट के लिए आता है. इसका कोई और नजरिया नहीं है. तो आप इसका मजा लें.
गदर 2 है सीक्वल पार्ट
बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 के सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं, फिल्म का यह सीक्वल पार्ट है. इससे पहले साल 2001 में गदर एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या Gadar 2 है एंटी-पाकिस्तानी मूवी? Sunny Deol ने फिल्म को लेकर कही ये बड़ी बात