डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol)इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2(Gadar 2) की सफलता का जश्न मना रहे हैं. सनी देओल की यह फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल पार्ट है, जो कि साल 1999 में रिलीज हुई थी. 21 साल बाद वापस से इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने 500 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है. वहीं, हाल ही में सनी देओल ने शराब पीने को लेकर बात की है. 

दरअसल, हाल ही में उन्होंने मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने छोटे बेटे राजवीर की हाल ही में रिलीज फिल्म दोनों का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने उस समय के बारे में बात की जब उन्होंने शराब पीने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें इसमें बिल्कुल भी मजा नहीं आया था. 

ये भी पढ़ें- Sunny Deol को मिली राहत, बैंक ने वापस लिया Sunny Villa के ई-ऑक्शन का नोटिस, जानें क्या है वजह

शराब को लेकर सनी देओल ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि वह शराब को लेकर क्या सोचते हैं. उन्होंने कहा कि ये नहीं कि मैंने कोशिश नहीं की, जब मैं इंग्लैंड गया था तो मैंने समाज का हिस्सा बनने की कोशिश की थी, लेकिन दारू का मुझे समझ ही नहीं आया कि इतनी कड़वी, ऊपर से इतनी गंदी स्मेल है, ऊपर से सर दुखता है, तो क्यों पीते हैं? ये कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैंने ऐसा कभी नहीं किया. 

ये भी पढ़ें- Gadar 2: सनी देओल के 'बेटे' ने तोड़ डाली थी सलमान खान की नाक? हैरान कर देगा ये किस्सा

राजवीर ने सुनाया शराब को लेकर किस्सा

इस दौरान राजवीर ने भी इंटरव्यू में सनी देओल को लेकर एक किस्सा सुनाया. उन्होने बताया कि जब उन्होंने महज एक बियर पी थी और सनी को लगा था कि वो शराब पीकर घर आया है. राजवीर ने कहा कि पापा को पहली बार हिंट तब मिला जब मैंने केवल एक बियर पी थी. पापा सो रहे थे और मैं कुछ लेने के लिए जा रहा था, क्योंकि मैंने अपना चार्जर उनके बिस्तर पर छोड़ दिया था और मेरी ठोकर उनके चार्जर पर पड़ी और उन्हें लगा कि मैं नशे में हूं. वह मेरी सांस में उस एक बियर की स्मेल कर सकते थे.

दोनों बेटे को शराब पर सनी देओल ने किया रिएक्ट

वहीं, अपने बेटों के शराब पीने को लेकर सनी देओल ने कहा कि मुझे पता ही नहीं चला कि मेरे दोनों बेटों ने शराब कब पीना शुरू कर दिया. मेरे घर में हमेशा से यही स्थिति रही है. मेरे पापा को मेरे बारे में बहुत सी बातें नहीं पता थी. इस तरह से बच्चे थोड़े डिसिप्लिन में रहते हैं. एक बच्चा वही करेगा जो उसे करना है. सनी ने कहा कि मैं एक सख्त परिवार से आता हूं, लेकिन मुझे जो करना था मैंने किया, लेकिन मुझे शराब कभी पसंद नहीं आई. 

इस फिल्म में जल्द नजर आएंगे सनी देओल

काम को लेकर बात की जाए तो सनी देओल हाल ही में गदर 2 में नजर आए थे. जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. वहीं, इसके बाद वे जल्द ही आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म लाहौर 1947 में दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे. फिल्म की घोषणा हाल ही में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा ऑफिशियल तौर पर इंस्टाग्राम हैंडल पर की गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sunny Deol On Alcohol Consumption Says it Taste So Bitter Why People Drink That
Short Title
Sunny Deol को है शराब से नफरत, ड्रिंक करने वाले लोगों पर कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunny Deol
Caption

Sunny Deol 

Date updated
Date published
Home Title

Sunny Deol को है शराब से नफरत, ड्रिंक करने वाले लोगों पर कही ये बात

Word Count
594