डीएनए हिंदी: फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. लंबे समय से वो शोबिज की दुनिया का हिस्सा रहे हैं और फैंस के दिलों में एक अलग जगह बना चुके हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में कई सारे किरदार निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो गए हैं. आजकल एक्टर अपने नए वेब शो को लेकर चर्चा में हैं. उनके इस लेटेस्ट वेब शो का नाम है यूनाइटेड कच्चे (United Kacche) जो जी 5 (Zee 5) पर हाल ही में रिलीज हुई. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो मैच के दौरान स्टेडियम पर एक बोर्ड लेकर खड़े नजर आए और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से एक अपील करते दिखे.
सुनील ग्रोवर की नई वेब सीरीज 'यूनाइटेड कच्चे' काफी सुर्खियों में है. ये जी5 पर रिलीज हुई है. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद हैं और हाथ में एक बोर्ड पकड़े खड़े हैं जिसमें लिखा है 'शिखर भाई अगली सीरीज में अपने साथ UK ले चलो'. जैसे ही ये वीडियो सामने आया इंटरनेट पर ये तेजी से वायरल होने लगा.
What could be the reason behind Sunil Grover not asking Shikhar Dhawan to move to UK, everyone wants to know this#SunilGroverInUK pic.twitter.com/iPLtOSGV2G
— ℍ𝔼𝔸ℝ𝕋 𝕃𝕆𝕍𝔼ℝ (@with_out_heart_) April 2, 2023
सुनील की फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ज्यादातर देशवासियों का जिंदगी में एक बार विदेश जाना भी एक सपना होता है. ऐसे में कुछ लोगों के लिए ये महज सपना बनकर रह जाता है. वहीं कई लोग इस सपने को साकार करने के लिए हर मुमकिन तरीका आजमाते हैं. उनकी ये फिल्म इसी जुनून पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma ने Sunil Grover संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, बताई फ्लाइट में हुए कांड की कहानी
सुनील ग्रोवर के अलावा इस फिल्म में सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयनी दीक्षित और नीलू कोहली लीड रोल में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sunil Grover ने इस क्रिकेटर से कर डाली UK ले जानी की डिमांड, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी