डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16(Bigg Boss) और टीवी के बेहतरीन शो इमली(imli) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान(Sumbul Touqeer Khan) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के शो में भी काफी लाइमलाइट बटोरी थीं. वहीं एक बार फिर से वह खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया था कि वह अपने पिता तौकीर खान की दूसरी शादी करवाएंगे. तो सुम्बुल के पिता की दूसरी शादी हो गई है. 

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खुश नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में सुम्बुल और उनकी बहन ने पिता को हग किया हुआ है. इसके बाद दूसरी तस्वीर में सुम्बुल अपने पिता और बहन के साथ हाथ जुड़े दिख रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने मेंहदी लगाते हुए भी तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुम्बुल ने लिखा है- कहो माशाल्लाह. एक्ट्रेस अपने पिता की दूसरी शादी करवा कर बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- Sumbul Touqeer के पापा करेंगे दूसरी शादी, निकाह की तारीख पक्की, जानें कौन हैं इमली की सौतेली मां

यूजर्स ने दी बधाई

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं और पिता की शादी की बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर तस्वीरें हैं, दिल से सभी को बधाई. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul Touqeer के सपोर्ट में उतरीं Kamya Panjabi, सरेआम लगा दी Sajid Khan की क्लास

पिता की शादी के लिए घर वालों को किया राजी

वहीं, सुम्बुल तौकीर ने बीते दिनों खुलासा किया था कि था कि वह अपने पिता की दूसरी शादी करवाएंगी और इसके लिए उन्होंने बहन के साथ मिलकर परिवार के बाकी सदस्यों को राजी किया है. उन्होंने बताया था कि इस शादी में उनके चाचा ने भी मदद की है और तभी यह शादी आसानी से हो पा रही है. वहीं, सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 में नजर आई थीं. इसके साथ ही वह आखिरी बार टीवी के फेमस शो इमली में दिखाई दी थीं. इस शो में वह लीड किरदार में दिखाई दी थीं. शो में उनके साथ फहमान खान नजर आए थे. फहमान और सुम्बुल के रिश्ते में होने की भी अफवाह काफी वक्त से चल रही है. हालांकि दोनों ने इन अफवाहों को खारिज किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sumbul Touqeer Khan Father Touqeer Khan Married Actress Shared Beautiful Photos on Instagram
Short Title
इमली के घर बजी शहनाई, Sumbul Touqeer ने करवाई पिता की शादी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sumbul Touqeer Khan
Caption

Sumbul Touqeer Khan: सुम्बुल तौकीर खान 

Date updated
Date published
Home Title

इमली के घर बजी शहनाई,  Sumbul Touqeer ने करवाई पिता की शादी