डीएनए हिंदी: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में आए दिन नए बयान सामने आ रहे हैं.  इस बीच महाठग बड़ा 'दानवीर' बनने जा रहा है. सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि वो अपने जन्मदिन के मौके पर 5 करोड़ 11 लाख रुपये दान करना चाहता है. मामले को लेकर महाठग ने डीजी जेल को एक लेटर भी लिखा है. इस लेटर में सुकेश ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने वकील की ओर से सार्वजनिक किए गए इस लेटर में सुकेश ने लिखा है, 'मैं जेल में बंद ऐसे कैदियों की मदद करना चाहता हूं जो जमानत मिलने के बावजूद बेल बॉन्ड भरने में सक्षम नहीं हैं और इसके चलते बाहर नहीं आ पा रहे हैं. जेल में कई ऐसे कैदी हैं जो अपने परिवार, बच्चों और उनकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे कैदियों के लिए मैं 5 करोड़ 11 लाख रुपये दान करना चाहता हूं.'

यह भी पढ़ें- Money Laundering Case: झूठ बोल रही हैं Jacqueline Fernandez, सुकेश ने गिनाए तोहफे

सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि ये पैसे उनसे सही रास्तों से कमाए हैं और अब वो इन्हें अपने जन्दिम के मौके पर दान करना चाहता है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के लिए लिखे गए इस पत्र में सुकेश ने आगे कहा कि वह साल 2017 से अंडर ट्रायल कैदी है. इस दौरान उसने 400 से ज्यादा कैदियों के बेलबॉन्ड भरने या उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए निजी तौर पर मदद की है. ऐसे में अगर उसके इस अंशदान को स्वीकार कर लिया जाता है तो उसकी टीम आईटीआर और फंड की वैधता के प्रमाण भी दे सकती है.

इतना ही नहीं, महाठग का दावा है कि वो और उसका परिवार गरीबों को भोजन कराने और गरीब कैंसर पीड़ित मरीजों की सहायता करने में जुटा है. अगर उसके इस दान को जन्मदिन (25 मार्च) के मौके पर स्वीकार कर लिया जाएगा तो उसे बेहद खुशी होगी.

यह भी पढ़ें- Nora Fatehi: 'गाड़ी के लिए जान खा गई थी नोरा, घर खरीदने के लिए ली मोटी रकम', महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने खोली एक्ट्रेस की पोल?

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
बता दें कि 32 वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर पर देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सुकेश को साल 2017 में अन्नाद्रमुक के शशिकला खेमे को दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही महाठग को लेकर आए दिन नए खुलासे होते आ रहे हैं. इन खुलासों में नोरा फतेही (Nora Fatehi), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), चाहत खन्ना (Chahatt Khanna), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) जैसी कई फेमस एक्ट्रेसेस का नाम भी खुलकर सामने आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sukesh Chandrashekhar Wants to donate 5 crore for jail inmates Money Laundering Case Jacqueline Fernandez Nora
Short Title
अब बर्थडे पर किसे 5 करोड़ रुपये दान करना चाहता है महाठग?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar)
Date updated
Date published
Home Title

Sukesh Chandrasekhar: जैकलीन-नोरा को दिए महंगे तोहफे, अब बर्थडे पर किसे 5 करोड़ रुपये दान करना चाहता है महाठग?