डीएनए हिंदी: हिंदी फिल्म इंडस्टी की बेहद खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) लाखों दिलों में आज भी बसती थीं. 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मी श्रीदेवी ने बतौर बालकार फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू किया था. अपने दम पर उन्होंने सिनेमा में एक बड़ा मुकाम बनाया पर एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं. उनकी लव लाइफ काफी दिलचस्प थी. हालांकि श्रीदेवी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती थीं और इंटरव्यूज में भी इस बारे में अधिक बात नहीं करती थीं पर कहते हैं ना कुछ बातें छुपाए नहीं छुपती हैं. 

ये तो सब जानते हैं कि श्रीदेवी पर कई कलाकार मरते थे. श्रीदेवी का नाम पहले मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया पर श्रीदेवी ने जीवन साथी के रूप में बोनी कपूर को चुना था. बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी. इन दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. 

श्रीदेवी और बोनी कपूर में एकतरफा प्यार नहीं था. दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे पर उनकी राह आसान नहीं थी. बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी का नाम मोना कपूर था. वो श्रीदेवी की बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. इसी वजह से एक बार मोना ने श्रीदेवी को अपने घर में रहने के लिए जगह भी दी थी. उन दिनों श्रीदेवी मिथुन चक्रवर्ती को डेट कर रही थीं और बोनी कपूर भी मोना के साथ काफी खुश थे. हालांकि, मिथुन को श्रीदेवी और बोनी कपूर पर थोड़ा शक था. इस कारण श्रीदेवी ने मिथुन को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए बोनी कपूर को राखी बांध दी थी. इस बात को बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था.

ये भी पढ़ें: Sridevi Death Anniversary: क्या हुआ था दुबई के कमरा नंबर 2201 में? बोनी कपूर ने बताई आखिरी रात की दर्दनाक कहानी

मोना ने उस इंटरव्यू में बताया था कि मिथुन को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए ही श्रीदेवी ने बोनी को राखी बांधी थी ताकि उन्हें भरोसा हो सके कि श्रीदेवी और बोनी के बीच कुछ नहीं चल रहा है. मिथुन और श्रीदेवी के किस्से चर्चा में रहने लगे पर जब इस बात की भनक मिथुन की पहली पत्नी गीता बाली को लगी तो उन्होंने एक्टर को धमकी दी. कहा जाता है कि साल 1988 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.  

बोनी कपूर की शादी मोना कपूर से साल 1983 में हुई थी पर श्रीदेवी के आते ही बोनी और मोना की बसी-बसाई गृहस्थी बर्बाद हो गई. जब बोनी और श्रीदेवी के रिश्ते लोगों के सामने आए, तो लोगों ने एक्ट्रेस को 'घर तोड़ने वाली' कहा था. 

ये भी पढ़ें: जब बोनी कपूर ने पहली पत्नी से कहा- मैं Sridevi से प्यार करता हूं, जानें- क्या था परिवार का रिएक्शन

बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी 2 जून 1996 को हुई थी. वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. बोनी और श्रीदेवी की उम्र में लगभग 8 साल का अंतर था. इन दोनों की शादी मंदिर में साधारण तरीके से संपन्न हुई थी. 6 मार्च 1997 को पहली बेटी जाह्नवी कपूर और 5 नवंबर 2000 को दूसरी बेटी खुशी कपूर का जन्म हुआ था. 

श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ भी कहा जाता है, उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया था. 80 के दशक में जहां फिल्में बॉलीवुड अभिनेताओं के दम पर चलती थीं तो वहीं श्रीदेवी एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होने एक्टिंग के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sridevi used to tie Rakhi to Boney Kapoor while dating Mithun Chakraborty couple Controversial Love Story
Short Title
Sridevi Birthday: कभी बोनी कपूर को भाई मानकर बांधती थीं राखी,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sridevi Boney Kapoor श्रीदेवी बोनी कपूर
Caption

Sridevi Boney Kapoor श्रीदेवी बोनी कपूर 

Date updated
Date published
Home Title

Sridevi ने इस एक्टर के कहने पर बोनी कपूर को बांधी थी राखी, ऐसे बनीं दूसरी पत्नी