श्रीदेवी (Sridevi) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थी. उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में की हैं. उनके आज भी दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस है, जो उन्हें आज भी याद करते हैं. श्रीदेवी के निधन को 6 साल बीत चुके हैं. उनकी मौत 24 फरवरी 2018 को हुई थी और उनकी मौत ने सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि एक्ट्रेस की मौत के 6 साल बाद उन्हें मुंबई की बीएमसी ने एक खास सम्मान दिया है.
दरअसल, बीएमसी ने मुंबई के लोखंडवाला के जंक्शन का नाम श्रीदेवी चौक रख दिया है. श्रीदेवी इस सड़क पर ग्रीन एकर्स टावर में रहती थीं और एक्ट्रेस की अंतिम यात्रा भी इसी सड़क से होकर गुजरी थी. ऐसे में वहां की नगर पालिका ने स्थानीय लोगों के अनुरोध पर चौक का नाम एक्ट्रेस के नाम पर किया है और उन्हें सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor की फर्राटेदार तमिल से फैंस हुए इंप्रेस, Sridevi की आई याद, खूब कर रहे तारीफ
आज शाम होगा कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार श्रीदेवी के नाम पर इस चौक की शुरुआत आज 12 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगी, जिसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनका परिवार शामिल होगा.
यह भी पढ़ें- Sridevi की बेटी बन बॉलीवुड में बनाई पहचान, अब Prabhas की इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में करेंगी वापसी
बायोपिक पर बोनी कपूर ने कही थी ये बात
बता दें कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी बायोपिक फिल्म बनने को लेकर काफी अफवाह सामने आईं थी. हालांकि एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी. उन्होंने बायोपिक को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वह काफी प्राइवेट इंसान थीं और उनकी लाइफ प्राइवेट ही रहनी चाहिए और जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sridevi
Sridevi को मिला बड़ा सम्मान, BMC ने एक्ट्रेस के नाम किया ये जंक्शन