डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी जिया खान(Jiah Khan) ने साल 2013 की 3 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड रहे एक्टर सूरज पंचोली(Sooraj Pancholi) का नाम सामने आया था. एक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला चला था और एक दशक के बाद उन्हें हाल ही में इस मामले में रिहा किया था. जिया खान आत्महत्या मामले में नाम आने के कारण सूरज पंचोली और उनका परिवार लंबे वक्त तक लाइमलाइट में बना रहा था. वहीं, एक बार फिर से सूरज पंचोली खबरों में छाए हुए हैं.
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सूरज पंचोली ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह बीते 7 सालों से किसी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिया के साथ मेरा रिश्ता शायद अब तक का सबसे छोटा रिलेशनशिप था. उसके बाद फिलहाल मैं एक रिश्ते में हूं. अब लगभग इस रिश्ते को 7 साल बीत चुके हैं और यह काफी खूबसूरत है. उन्होंने आगे कहा कि यह प्यार और एक दूसरे की केयर करने जैसी अच्छी फीलिंग, इस दुनिया में और कुछ नहीं है. मेरे लिए यह रिलेशनशिप काफी ज्यादा प्राइवेट है, क्योंकि कई लोगों ने मुझे एक बैड लवर या फिर पार्टनर के तौर पर जज किया है. हालांकि बस मेरे करीबी लोग ही जानते हैं कि मैं किस तरह का इंसान हूं. मुझे लेकर जो लोगों की नॉर्मल सोच है वो काफी गलत है.
ये भी पढ़ें- Jiah Khan Case: कोर्ट ने सुनाया आखिरी फैसला, जिया खान मामले में सूरज पंचोली हुए बरी
जल्द करेंगे सूरज पंचोली शादी
इसके साथ ही सूरज ने बताया कि वह अपने इस रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहते हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है. हालांकि उन्होंने बताया कि-वह कोई एक्ट्रेस नहीं है और इसलिए मैं उनके बारे में नहीं बताना चाहता हूं. इसके अलावा मैं अपने इस रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहता हूं. इन सभी के बीच उन्होंने शादी को लेकर कहा कि वह जल्द ही शादी करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'Jiah Khan की मां राबिया फिल्मों के लिए बनाती थीं उनपर दवाब', रिहा होने के बाद Sooraj Pancholi ने खोले कई राज
दस साल जिया खान मामले में सूरज पंचोली को मिली थी राहत
आपको बता दें कि सूरज पंचोली और जिया खान लगभग 1 साल तक रिलेशनशिप में थे. इस दौरान दोनों लिविंग में रहा करते थे और इसी बीच साल 2013 की 13 जून को एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद सूरज पर मुंबई पुलिस के द्वारा धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि दस साल बाद इस मामले में एक्टर को राहत मिली थी. काम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अथिया शेट्टी ने भी कदम रखा था. फिलहाल सूरज फिल्मों से दूर चल रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जिया खान के बाद इस लड़की को 7 साल से डेट कर रहे सूरज पंचोली, करने वाले हैं शादी