डीएनए हिंदी: दुनियाभर समेत भारत में भी एक बार फिर कोविड (Covid) का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. हर दिन के साथ ही बढ़ते कोविड मामलों की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इस बार कोरोना एक नए वैरिएंट के साथ वापस लौटा है, ऐसे में एक बार फिर लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. इन सब के बीच एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) उम्मीद की रोशनी बनकर उभरे हैं. एक्टर ने हाल ही में ऐसा कुछ कह दिया है जिसके चलते एक बार फिर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
क्या बोले Sonu Sood?
बीते दिन एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. अपने इस ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा, 'कोरोना से सावधानी बरतें, डरे नहीं... ईश्वर करे मेरी जरूरत ना पड़े लेकिन अगर लगे तो याद रखना... नंबर वही है'.
इस ट्वीट के सामने आने के बाद से ही लोगों ने एक्टर की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्हें अपने रियल हीरो पर पूरा भरोसा है, वे कभी भी अपने चाहने वालों की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik: दो बीवियों के प्रेग्नेंट होने के बाद यूट्यूबर ने रचाई 'तीसरी शादी', Video शेयर कर बोले 'शॉक मत होइए'
इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी की एक भी कॉल खाली ना जाए. एक्टर ने बताया, 'पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वालंटियर्स और विभिन्न क्षेत्रों और गांवों में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ बैठकें की है. हमने उन्हें हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. हम हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं फिर चाहे वो दवाएं हों, ऑक्सीजन हों या कुछ भी हो. हमसे जितना बनेगा हम करेंगे, लोगों की मदद के लिए हर समय आगे रहेंगे. हमारी पूरी-पूरी कोशिश होगी कि कोई भी कॉल खाली ना जाए.'
महाकाल से मांगी दुआ
आपको बता दें कि सोनू सूद हाल ही में महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे हैं. यहां उन्होंने अपनी पत्नी सोनाली के साथ मिलकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद एक्टर ने गर्भगृह में करीब 20 मिनट महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर नंदी हॉल में मंत्र जाप किया. बाबा के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, 'मैंने बाबा महाकाल से देश की सुख समृद्धि और देश का हर नागरिक खुशहाल रहे, यही मनोकामना की है. मेरी फिल्म फतह को लेकर आशीर्वाद मांगा है. कोरोना को लेकर सभी अपना ध्यान रखें और घबराए नहीं. महाकाल ने पहले भी मुझे ताकत बख्शी थी तो मैं कुछ कर पाया था, अब दोबारा मेरा प्रयास जारी रहेगा.'
यह भी पढ़ें- Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika Malik ने खोला प्रेग्नेंसी का राज, बताई 4 मिसकैरेज की दर्दनाक कहानी
गौरतलब है कि साल 2020 में जब कोरोना तेजी से पांव पसार रहा था, हर ओर बस हाहाकार मचा हुआ था, उस वक्त सोनू सूद जरूरतमंदों के बीच एक फरिश्ता बनकर उभरे थे. एक्टर की लगातार मदद के चलते लाखों लोग अपने परिवारों से मिल सके. पहले लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने मुंबई और भारत के अन्य शहरों में फंसे अप्रवासियों को सुरक्षित उनके गांव पहुंचा था. इसके अलावा साल 2021 में भी एक्टर की टीम ने कई लोगों की फाइनेंशियल और मेडिकल मदद की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sonu Sood ने फिर जीता लोगों का दिल, Covid के बढ़ते खतरे पर बोले 'मेरा नंबर वही है'