बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) को लेकर बीते दिन परेशान करने वाली खबर सामने आई थी. उनकी वाइफ के साथ हाल ही में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई नागपुर हाईवे पर सोनाली का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वो घायल हो गई थीं. बताया गया था कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई और उनका इलाज नागपुर में चल रहा है. इसी बीच सोनू ने ट्वीट शेयर कर सोनाली का हाल बता दिया है. उन्होंने चाहने वालों का शुक्रिया किया है और कहा कि दुआ का काफी असर होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार सुबह 25 मार्च 2025 को मुंबई नागपुर हाईवे पर सोनू सूद की वाइफ सोनाली का एक्सीडेंट हुआ था. वो अपनी बहन और भांजे के साथ ट्रैवल कर रही थीं. सड़क दुर्घटना के बाद नागपुर के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सोनू ने अपनी वाइफ का हाल बताया और कहा 'दुआओं में बड़ी ताकत होती है, और हमने इसे एक बार फिर महसूस किया है. सभी प्रार्थनाओं और दिल से निकले संदेशों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
उनके इस पोस्ट पर तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'मैम सूद के जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.' एक और यूजर ने लिखा 'आपने बहुत से लोगों की मदद की है, सभी की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं. चिंता मत करो, आपको कुछ नहीं होगा.'
ये भी पढ़ें: Sonu Sood की पत्नी सोनाली सूद का हुआ एक्सीडेंट, लगी चोट, जानें अब कैसी है हालत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद अकेले नहीं थीं. उनके साथ बहन और भांजा भी था. सभी लोग मुंबई पुणे हाईवे पर सफर कर रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट में सोनाली सूद सहित उनकी बहन और भांजा भी घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: CM बनने वाले थे Sonu Sood, मिल गया था ऑफर, फिर क्या हुआ, क्यों किया इनकार?
इस घटना के तुरंत बाद सोनू सूद भी नागपुर पहुंच गए थे. उन्होंने पत्नी की हालत को लेकर बताया था कि वो ठीक हैं, यह चमत्कार है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sonu Sood wife Sonali accident
'दुआ में बड़ी ताकत...', सोनू सूद ने बताया एक्सीडेंट के बाद कैसा है उनकी पत्नी का हाल