डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने अच्छे और हंबल नेचर के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं, सोनू इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह(Fateh) की शूटिंग में व्यस्त हैं और वे इसके लिए हैदराबाद में है. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां वो एक पंचर की दुकान पर मरम्मत करते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर लोगों से लोकल बिजनेस को समर्थन देने की भी बात कह रहे हैं.
शुक्रवार को सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह काली टी-शर्ट, ब्लू कलर की डेनिम और ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के सनग्लासेस लगाए हैं. वह अपने लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Sonu Sood का बड़ा दावा 'दो बार मिला एमपी और डिप्टी CM बनने का ऑफर', ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
सोनू सूद ने दुकानदार से की मजेदार बातें
वीडियो में एक्टर रिपेयरिंग दुकान के मालिक के साथ नजर आ रहे हैं और उनके साथ मजेदार बातें भी की. उन्होंने बताया कि आज हम हैदराबाद के पास हैं और यहां हम मोहम्मद अनवर की पंचर रिपेयरिंग की दुकान में है. कब से आप पंचर बना रहे हो? जिस पर दुकानदार जवाब देता है कि दो साल से.
सोनू सूद ने बनाया पंचर
इसके बाद सोनू सूद दिखाते हैं कि किस तरह से टायर ट्यूब को पानी में डुबोकर पंचर को चेक करते हैं और टायर ट्यूब को एक किसी चीज से रगड़कर सोनू ने दिखाया और साथ ही यह भी बताया की पंचर कैसे बनाते हैं और पंचर को सील करने से पहले उस पर किसी चीज का पेस्ट भी लगाता हैं. सोनू इस बीच दुकानदार से पूछते हैं कि आप इसके लिए कितना चार्ज करते है, जिसपर दुकानदार बताता है कि 50 रुपये. एक्टर ने कहा कि हमारे समय में ये केवल 5 रुपये में था. एक्टर ने पूछा कि वह कुल कितना कमाता है दिन भर में और इस पर दुकानदार ने कहा कि 500 से 1000 रुपये.
ये भी पढ़ें- Manish Kashyap Case: 'मसीहा बनने की होड़ मची है' एक्टर सोनू सूद पर बिहार के IPS ने क्यों कसा तंज
सोनू सूद ने लोकल बिजनेस को बढ़ावा देने की कही बात
उसके बाद सोनू सूद ने मजाक में दुकानदार से हंसते हुए कहा कि आप दुआ मांगते होंगे कि लोगों की गाड़ियां पंक्चर हो जाएं, तब ही चलेगी दुकान. इसके दोनों हंसने लगते हैं. इसके बाद वापस से सोनू दुकानदार से पूछते हैं कि घर पर कौन कौन है? दुकानदार ने बताया कि उसके माता पिता और पत्नी है. वीडियो के आखिर में सोनू ने उन्हें शुभकामनाएं दी. एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमारी पंचर की दुकान, सपोर्ट स्मॉल बिजनेस.
फैंस ने की सोनू सूद की तारीफ
वहीं, इस वीडियो को देख फैंस सोनू सूद की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा-भले ही मूवीज़ में विलेन का रोल निभाते हैं, पर रीयल लाइफ के असली हीरो यही है. अन्य ने लिखा- डाउन टू अर्थ. वहीं, और यूजर ने लिखा- क्या बात है सर जी आप तो सुपर हीरो हो लोगों के, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं
इस फिल्म में दिखाई देंगे सोनू
काम को लेकर बात की जाए तो सोनू सूद जल्द ही फिल्म फतेह में नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म पंजाब के अमृतसर में साइबर क्राइम पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन वैभव मिश्रा ने किया है, जिसमें मुख्य रोल में सोनू सूद हैं. वहीं, सोनू आखिरी बार फिल्म पृथ्वीराज में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने चंदबरदाई का रोल अदा किया था. इसके साथ ही सोनू रोडीज 19 में भी बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sonu Sood ने पंचर की दुकान पर खुद किया टायर रिपेयर, लोकल बिजनेस सपोर्ट करने की लोगों से की अपील