एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों चर्चा में है. एक्टर के खिलाफ एक अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. जिसके बाद सोनू सूद ने फ्रॉड केस में जारी अरेस्ट वारंट पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने स्थिति साफ करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इस खबर को उन्होंने सनसनीखेज बताया. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, '' हमें यह साफ करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं. सीधे शब्दों में कहें तो, माननीय न्यायालय ने हमें एक तीसरे पक्ष से जुड़े मामले में गवाही के लिए बुलाया था, जिससे हमारा कोई लेना देना या संबंध नहीं है.
उन्होंने आगे लिखा, '' हमारे वकीलों ने जवाब दिया है और 10 फरवरी 2025 को हम एक बयान देंगे जो मामले में हमारी गैर-मौजूदगी को साफ करेगा. हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं. यह सिर्फ बिना मतलब के मीडिया का ध्यान खींचने के लिए है. यह दुखद है कि सेलेब्स सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं. हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें- Sonu Sood के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जानें क्या है पूरा मामला
गवाही के लिए मौजूद नहीं रहे सोनू
सोनू सूद ने यह बयान तब जारी किया जब लुधियाना की एक अदालत ने कथित धोखाधड़ी के मामले में एक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. वारंट लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने जारी किया था. 51 साल के एक्टर को कथित तौर पर मामले में गवाही देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हुए थे, जिसके कारण उनके खिलाफ वारंट जारी किया था.
यह भी पढ़ें- Fateh के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सोनू सूद की फिल्म
अदालत ने जारी किया था वारंट
अदालत ने आदेश में लिखा, '' सोनू सूद को विधिवत समन या वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह मौजूद होने में असफल रहे. आपको उक्त सोनू सूद को गिरफ्तार करने और अदालत के समझ लाने का आदेश दिया जाता है.
इस फिल्म में दिखे थे सोनू
काम को लेकर बात करें, सोनू सूद आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन खुद सोनू ने ही किया था. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज नजर आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sonu Sood Fan Paid Dinner Bill
Sonu Sood ने फ्रॉड केस में जारी अरेस्ट वारंट पर तोड़ी चुप्पी, दुखी हो कही ये बात