बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अपने बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं. उनके दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस और वह अक्सर ही लाइव कॉन्सर्ट के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. वहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कमर दर्द से कराहते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह काफी मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं.  हालांकि भयंकर दर्द के बाद भी उन्होंने अपने फैंस के आगे परफॉर्म किया.

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूणे लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें कमर में काफी दर्द होने लगा था. यह दर्द ऐसा था कि मानों किसी ने रीढ़ की हड्डी में सुई चुभा दी है. वीडियो में सोनू ने कहा, '' मैं गा रहा था और हिल रहा था, जिससे ऐंठन शुरू हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह से इसे संभाल लिया. मैं कभी भी लोगों की एक्सपेक्टेशन से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता. मुझे खुशी है कि ये सब ठीक रहा.

यह भी पढ़ें- खत्म हुई Sonu Nigam और भूषण कुमार के बीच लड़ाई, टी-सीरीज ऑफिस पहुंच सिंगर ने की गणपति बप्पा की पूजा

सोनू के कमर में उठा दर्द

उन्होंने आगे कहा, '' लेकिन बहुत भयानक दर्द था, बहुत भयानक, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी हो और अगर वह जरा सी भी हिलती तो रीढ़ में घुस जाती. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सोनू निगम दर्द से परेशान है. वह अपनी टीम की मदद से खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Sonu Nigam और भूषण कुमार में क्यों हुई थी लड़ाई, जिसे इस सुपरस्टार ने कराया खत्म

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा, '' सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने कमेंट्स किए. सिंगर राजदीप चैटर्जी ने कमेंट, '' ऐसा केवल आप ही कर सकते हैं.. मां सरस्वती का आशीर्वाद है भैया. इतने असहनीय दर्द और परेशानी के साथ, मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं कि आप इस तरह और खास तौरसे बिजुरिया के मूव्स को कैसे कर सकते हैं. हे भगवान. वह प्रतिभाशाली सोनू निगम है. वह आदमी जो कुछ भी कर सकता है. दुनिया तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रही है.जय माता दी. एक यूजर ने लिखा, '' सरस्वती मां अपने पसंदीदा बच्चे का साथ कैसे नहीं देती.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sonu Nigham Suffered From Back Pain In Live Concert Watch Video
Short Title
'जैसे सुई चुभने लगी', Sonu Nigam की लाइव शो में हुई हालत बुरी, कॉन्सर्ट के बीच म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonu Nigam
Caption

Sonu Nigam

Date updated
Date published
Home Title

'जैसे सुई चुभने लगी', Sonu Nigam की लाइव शो में हुई हालत बुरी, कॉन्सर्ट के बीच में उठा भयंकर कमर दर्द

Word Count
475
Author Type
Author