बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh 2025) पर एक बयान दिया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया कि संगम का पानी प्रदूषित है और आरोप लगाया कि भगदड़ के बाद शवों को नदी में बहा दिया गया है, जिससे पानी और भी ज्यादा प्रदूषित हो गया है. जया ने आयोजन को सही ढंग से नहीं संभालने के लिए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और उन्होंने आम लोगों की सुविधाओं की कमी को लेकर भी बात की है. इस बयान पर सोनू निगम सिंह (Sonu Nigam) नाम के एक यूजर ने जया बच्चन की आलोचना की है और उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सुझाव दिया कि उन्हें डॉक्टर के पास ले जाएं. कुछ लोगों ने इसे सिंगर सोनू निगम का एक्स हैंडल समझ लिया था. सिंगर सोनू निगम ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

महाकुंभ मेला 2025, 144 साल बाद आया है और लोग पवित्र जल में लोग स्नान करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. उत्सव के महत्व और भारी लोगों के वहां पहुंचने से मिसमैनेजमेंट को लेकर चिताएं बढ़ गई हैं. संसद भवन के बाहर बोलते हुए जया ने एएनआई से बात की और कहा, '' अभी सबसे प्रदूषित पानी कहां है? कुंभ में, वहां भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंक दिया गया है, जिसके कारण पानी दूषित हो गया है. असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा है. कुंभ में आने वाले आम लोगों के लिए कोई खास सुविधा नहीं दी जा रही है. झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग वहां आए हैं किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग एक स्थान पर इकट्ठा होते हैं.

यह भी पढ़ें- 'जैसे सुई चुभने लगी', Sonu Nigam की लाइव शो में हुई हालत बुरी, कॉन्सर्ट के बीच में उठा भयंकर कमर दर्द

सोनू निगम सिंह ने जया पर किया कमेंट

जया बच्चन के इस बयान पर सोनू निगम सिंह नाम के एक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर फुटेज को दोबारा शेयर किया और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '' जया बच्चन जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. अमिताभ जी, इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाइये. इसके तुरंत बाद कई अन्य यूजर्स ने सोनू का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, '' यह शुरू से ही इसके एजेंडे में रहा है और बच्चन भी एक बकवास इंसान है. इसके विपरीत जाकर कुंभ में लोगों को भड़काने और गुमराह करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए. जब तक गिरफ्तारी न हो, चुप मत बैठो, सनातन धर्म और उसकी मान्यताओं को खिलौना समझा जाता है. बता दें कि इस यूजर ने सोनू निगम नाम के आईडी से यह कमेंट किया है. सिंगर सोनू निगम की आईडी से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें- खत्म हुई Sonu Nigam और भूषण कुमार के बीच लड़ाई, टी-सीरीज ऑफिस पहुंच सिंगर ने की गणपति बप्पा की पूजा

बता दें कि 29 जनवरी को हुई थी महाकुंभ में भगदड़

बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी को शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी को समाप्त होगा. हालांकि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी संगम पर स्नान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसमें से भगदड़ मचने के कारण 30 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृत स्नान के लिए सोमवार 3 फरवरी को शाम 4 बजे तक दो करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sonu Nigam react On Jaya Bachchan Mahakumbh 2025 Death Comment Says Amitabh ji Take Her To A Good Doctor
Short Title
'अमिताभ जी, इन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाओ', महाकुंभ में मौत के बयान पर Sonu Nigam
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonu Nigam, Jaya Bachchan.
Caption

Sonu Nigam, Jaya Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

'अमिताभ जी, इन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाओ', महाकुंभ में मौत के बयान पर Jaya Bachchan को किसने दिया यह ताना?

Word Count
637
Author Type
Author