डीएनए हिंदी: Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 20 अगस्त को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. सोनम और आनंद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खुशखबरी का ऐलान किया था. यह कपल अपने बेबी को घर लेकर आए हैं. सोनम और आनंद की अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में, आनंद को बच्चे को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है, जबकि सोनम उन्हें फॉलो करती हुई नजर आ रही हैं. बाद में आनंद आहूजा (Anand Ahuja) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) को मीडिया को मिठाई बांटते देखा गया.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा 20 अगस्त को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के बीच शेयर की. सोनम और आनंद के बयान में लिखा है, "20.08.2022 को हमने अपने खूबसूरत बच्चे का वेलकम किया है. इस जर्नी में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है. - सोनम और आनंद."

ये भी पढ़ें - Sonam Kapoor के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

 

वोग इंडिया से बात करते हुए 'रांझणा' की अभिनेत्री ने अपनी तीन महीने की प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, "कोई भी आपको इस बारे में आगाह नहीं करता है कि यह कितना मुश्किल होगा, लेकिन यह मुश्किल है. हर हफ्ते, हर दिन, आपका शरीर विकसित होता है, और आपको नई संवेदनाएं होती हैं. मुझे कभी-कभी नींद नहीं आती क्योंकि मुझे बाथरूम जाना पड़ता है. कभी-कभी मैं 10-12 घंटे सो रही होती हूं और मुझे कोई नहीं जगा सकता. मैं आमतौर पर जल्दी उठने वालों में से हूं."

सोनम कपूर ने बताया कि कैसे उसने शुरुआती दिनों में अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाने की उन्होंने कोशिश की, "ड्रेसिंग एक अनुभव रहा है. पहले मैं इसे छिपाने की कोशिश कर रही थी क्योंकि यह एक ऐसी स्थिति की तरह थी जहां मैं अभी के लिहाज से बिल्कुल अलग हो जाती हूं. पहले मैंने इसे छिपाने की कोशिश कर रही थी, इसलिए मैंने ये सभी ढीले कपड़े पहने हुए थे."

ये भी पढ़ें - नाना बनने से गदगद हैं अनिल कपूर, बेटी सोनम कपूर के नाम लिखा ये इमोशनल नोट

कुछ महीने पहले, सोनम कपूर ने कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया. सोनम और आनंद ने मई 2018 में मुंबई में एक फैमिली इवेंट में शादी के बंधन में बंधे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sonam Kapoor reached home after becoming a mother Anand Ahuja was seen with the child
Short Title
Sonam Kapoor का मां बनने के बाद घर हुआ वेलकम, घर के बाहर बांटी गई मिठाइयां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonam Kapoor and Anand Ahuja :  सोनम कपूर और आनंद आहूजा
Caption

Sonam Kapoor and Anand Ahuja :  सोनम कपूर और आनंद आहूजा

Date updated
Date published
Home Title

Sonam Kapoor-Anand Ahuja बच्चे को गोद में लिए पहुंचे घर, मां बनने के बाद एक्ट्रेस का हुआ वेलकम