सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वैसे तो सोनम वह फिल्मों से दूर चल रही हैं, लेकिन वह अक्सर ही रैंप वॉक और अन्य शोज में नजर आती रहती हैं. वहीं, सोनम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान सोनम रैंप करते हुए, रोते हुए नजर आ रही हैं.
दरअसल, यह वीडियो फिल्मफेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोनम ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर में रैंप वॉक कर रही थी. इस वीडियो में सोनम कपूर ऑफ व्हाइट गाउन और उसके ऊपर कलरफुल एंब्रॉयडरी लॉन्ग जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान मेकअप किया हुआ है और उनके बालों में रेड गुलाब के फूल लगे हैं. एक्ट्रेस अपने इस लुक में सुंदर लग रही हैं. हालांकि रैंप वॉक करते हुए सोनम कपूर स्टेज पर ही रोने लगती हैं. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आ रही हैं. सोनम कपूर ने दिवंगत फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल की याद में शो को समाप्त किया और वह उन्हें याद कर रो पड़ी.
यह भी पढ़ें- पेरिस में Sonam Kapoor ने बिखेरा जलवा, ब्लैक लुक में एक्ट्रेस के स्वैग ने जीता फैंस का दिल
लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट्स
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, वैसे ही लोग इसपर कमेंट्स करते हुए नजर आए. कुछ लोग सोनम के लुक की तारीफ कर रहे थे. तो वहीं, कुछ उनके रोने को नाटक कह रहे थे. एक यूजर ने लिखा, ''सोनम कपूर खूबसूरत फैशनिस्टा हैं. वहीं, दूसरे ने लिखा, '' सुंदर. एक और यूजर ने कहा, '' अटेंशन पाना चाहती है, 50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का. एक अन्य यूजर ने लिखा, '' अनप्रोफेशनल.
यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor का लंदन वाला घर है बेहद शानदार, सब कुछ है एकदम यूनिक
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी सोनम
काम को लेकर बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म ब्लाइंड में नजर आईं थी. इसके बाद वह बैटल ऑफ बिटोरा में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं. यह मूवी एक नॉवेल पर आधारित है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sonam Kapoor
रैंप वॉक करते हुए छलके Sonam Kapoor के आंसू, रोते हुए वायरल हुआ वीडियो