बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) आज हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. कपल ने 23 जून यानी रविवार दोपहर को सिविल मैरिज (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding) कर ली है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली झलक शेयर की है. एक फोटो में एक्ट्रेेस के साथ पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी नजर आए. इस दौरान कपल काफी खुश नजर आ रहा है. उनकी ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं.

अपने वेडिंग लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने व्हाइट कलर के आउटफिट को चुना जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहे थे. व्हाइट कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बालों में बन बनाकर और ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा किया. वहीं जहीर व्हाइट कलर के कुर्ते में डैशिंग नजर आए. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसपर फैंस कमेंट कर रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं. 

कपल ने पोस्ट पर लिखा 'इसी दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आंखों में प्यार देखा था और इसे हमेशा के लिए कायम रखने का फैसला किया था. उस प्यार ने उन तमाम चुनौतियों और जीत के दौरान हमें रास्ता दिखाया और आज हमें इस पल तक लेकर आया है. जहां आज दोनों के परिवारों और दोनों के ईश्वर की दुआओं के बाद हम पति पत्नी बन गए हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

वहीं दैनिक भास्कर ने Exclusive फोटो शेयर की है जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा अपने दामाद जहीर इकबार को तिलक लगाते दिखे. इस दौरान वो बेटी सोनाक्षी का हाथ थामे भावुक नजर आए. फिलहाल फैंस को उनकी वेडिंग लुक की और भी तस्वीरों का इंतजार है.


ये भी पढ़ें: एक दूजे के हुए Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal, शादी की पहली फोटो आई सामने


बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मुंबई में अपने घर पर परिवार और कुछ बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है. उनकी शादी स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत हुई है यानी कपल ने सिविल मैरिज की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding photos viral father Shatrughan Sinha registered marriage couple reception
Short Title
दामाद को तिलक लगाते दिखे Shatrughan Sinha
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding
Caption

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding

Date updated
Date published
Home Title

दामाद को तिलक लगाते दिखे Shatrughan Sinha, बेटी Sonakshi Sinha का हाथ थामे हुए भावुक 

Word Count
387
Author Type
Author