मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) टीवी से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 11 (Kaun Banega Crorepati 11) में पौराणिक महाकाव्य रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने के लिए मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की कम जानकारी के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को दोषी ठहराया है. वहीं, अब सोनाक्षी ने उनकी वेल्यूज पर सवाल उठाए हैं और मुकेश खन्ना की जमकर आलोचना की है. 

शक्तिमान का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना ने फेमस यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए कहा, '' मुझे लगता है कि आज के बच्चों को 1970 के दशक के बच्चों की तुलना में शक्तिमान के मार्गदर्शन की ज्यादा जरूरत है. आज के बच्चे इंटरनेट के कारण दूर हो रहे हैं. वो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ घूमते हैं और आखिर में उन्हें अपने दादा-दादी के नाम भी याद नहीं रहेंगे. एक लड़की यह भी जवाब नहीं दे सकी कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे.

यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal बनने वाले पेरेंट्स! एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

इस बीच कन्नन ने उनसे सीधे तौर पर सवाल किया कि क्या वो सोनाक्षी के बारे में बात कर रहे हैं. इसपर मुकेश खन्ना ने कहा, '' हां और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने के बावजूद ऐसा हुआ. उनके भाइयों के नाम लव और कुश हैं. लोग इस बात से नाराज थे कि सोनाक्षी को यह बात नहीं पता थी, लेकिन मैं कहूंगा कि यह उसकी गलती नहीं है. यह उसके पिता की गलती है. उन्होंने अपने बच्चों को यह क्यों नहीं सिखाया है? वे इतने मॉर्डर्न क्यों हो गए हैं? अगर मैं आज शक्तिमान होता, तो मैं बच्चों को बैठाता और उन्हें इंडियन कल्चर के बारे में सिखाता और सनातन धर्म के बारे में सिखाता.

यह भी पढ़ें- शादी के 5 महीने बाद चौथे हनीमून पर निकले Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal, शेयर किए रोमांटिक पल

सोनाक्षी ने की मुकेश खन्ना की आलोचना

सोमवार की रात सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुकेश खन्ना को इस बारे में जवाब दिया और उनकी आलोचना भी की. उन्होंने लिखा, '' डियर सर मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा है, जिसमें कहा गया है कि यह मेरे पिता की गलती है, कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था. सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें एक ही सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा और केवल मेरा नाम, उन कारणों से जो बिल्कुल साफ हैं. 

उन्होंने आगे लिखा, '' हां हो सकता है कि उस दिन मैं एक दम से ब्लैंक हो गई थी, जो कि एक नॉर्मल ह्यूमन टेंडेंसी है और भूल गई थी कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन साफ तौर से आप खुद भगवान राम के दिखाए गए माफ करो और भूल जाओ के पाठ को भी भूल गए हैं. अगर भगवान राम माफ कर सकते हैं मंथरा, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं, अगर वह महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो निश्चित तौर से आप इसकी तुलना में इस बहुत छोटी बात को जाने दे सकते हैं. ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी की जरूरत है, लेकिन हां मुझे निश्चित रूप से आपकी जरूरत है कि आप भूल जाएं और इस घटना को बार-बार उठाना बंद करें. मेरे और मेरे परिवार की कीमत पर फिर से खबरों में आना और आखिर में अगली बार जब आप मेरे पिता के लिए मुझमें डाले गए वैल्यू के बारे में कुछ कहने का फैसला करें, तो प्लीज याद रखें, उन वेल्यूज के कारण है जो मेरे पास हैं. मैंने जो कहा वह बहुत सम्मानपूर्वक कहा, जब आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ बेकार बयान देने का फैसला किया. तो मैं आपके अच्छे होने की कामना करती हूं. थैंक्यू और सादर सोनाक्षी सिन्हा.

Sonakshi Sinha insta story

जाने क्या था सवाल

बता दें कि साल 2019 में केबीसी 11 में सोनाक्षी सिन्हा राजस्थानी कारीगर रूमा देवी की मदद के लिए एक स्पेशल गेस्ट बनकर शो में पहुंची थी. इस दौरान एक सवाल पूछा गया था कि रामायण के अनुसार, हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? इसपर ऑप्शन थे- सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम. एक्ट्रेस इस दौरान काफी ज्यादा कंफ्यूज हो गई थीं और जवाब देने के लिए उन्होंने लाइफलाइप का यूज किया था. जिसका जवाब लक्ष्मण था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sonakshi Sinha slams Mukesh Khanna for blaming Her Father Shatrughan Sinha on lack of Ramayana knowledge
Short Title
Shatrughan Sinha की परवरिश पर Mukesh Khanna ने उठाए सवाल, तो भड़कीं सोनाक्षी सिन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonakshi Sinha, Mukesh Khanna
Caption

Sonakshi Sinha, Mukesh Khanna

Date updated
Date published
Home Title

Shatrughan Sinha की परवरिश पर Mukesh Khanna ने उठाए सवाल, भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा ने Shaktimaan को दिया जवाब

Word Count
788
Author Type
Author