बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं. खबरें फैल रही हैं कि सोनाक्षी जल्द ही अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी करने जा रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में शादी (Sonakshi Sinha Wedding) की तारीख से लेकर दोनों का वेडिंग कार्ड और गेस्ट लिस्ट तक कई डिटेल्स लीक होने का दावा किया जा रहा है. अभी तक दोनों की तरफ से इन सभी खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया था. फाइनली सोनाक्षी सिन्हा ने अब जाकर अपनी शादी को लेकर फैल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की खबरों को लेकर लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने आईडीवा के साथ बातचीत में कहा कि 'पहली बात तो ये है कि इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. दूसरी बात ये है कि ये मेरी च्वाइस है इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इस बारे में इतनी चिंता क्यों है. लोग मुझसे शादी के बारे में इतना पूछ रहे है, जितना तो मेरे पेरेंट्स नहीं पूछते. इसलिए मुझे ये बहुत फनी लगता है. अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे इसकी आदत हो गई है. लोगों को बहुत उत्सुकता होती है, आप कर ही क्या सकते हैं'.
यह भी पढ़ें- 7 फेरे या निकाह नहीं, ऐसे होगी Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी? सामने आया बड़ा अपडेट
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी और जहीर 22 से 23 जून तक शादी कर लेंगे. दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने का फैसला किया है. दावा ये भी है कि सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और इसके बाद परिवार, करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के क्लोज सेलेब्रिटीज को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बुलाएंगे. इस शादी में सलमान खान खास मेहमान होंगे क्योंकि उनका इस लव स्टोरी में अहम रोल है. इसके अलावा स्पेशल गेस्ट की लिस्ट में आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sonakshi Sinha Reacts On Wedding Rumors With Zaheer Iqbal: जहीर संग शादी की अफवाहों पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा
Sonakshi Sinha ने शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया किस वजह से हुईं परेशान