अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) इसी साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म लोगों की उम्मीदें पर खरी उतरी. पहले दिन से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद, ये डिजिटल स्ट्रीमिंग (Sky Force OTT Release Date) के लिए उपलब्ध है. दोनों एक्टर्स ने स्ट्रीमिंग की तारीखों की घोषणा करने के लिए एक मजेदार रील साझा की है.
सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद, अक्षय कुमार और वीर पहरिया की फिल्म स्काई फोर्स आखिरकार प्राइम वीडियो इंडिया पर देखने के लिए उपलब्ध हो जाएगी. यह फिल्म 21 मार्च, 2025 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. प्राइम वीडियो से लेकर दोनों स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील के साथ घोषणा की. इसमें अक्षय और वीर रंग गाने के हुकस्टेप पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है. इस गाने को लेकर वीर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं मीम बन गया', लंगड़ी डांस स्टेप पर हो खूब ट्रोल हो रहे Veer Pahariya, अब दिया ऐसा रिएक्शन
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स का लोगों का काफी इंतजार था. इस देखने के बाद लोगों ने काफी तरीफ की थी और इसे ब्लॉकबस्टर भी बताया था. गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने कुल 150 करोड़ की कमाई की है. इसका बडट 160 करोड़ के करीब था.
ये भी पढ़ें: Indian Air Force पर बनी इन 8 बेहतरीन फिल्मों को फटाफट देख डालें
फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आए जो कि पाकिस्तान से जंग लड़ते हुए दिखाई दिए. ये फिल्म असल कहानी पर बेस्ड है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sky Force
Sky Force ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, यहां जानें