अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) जल्द ही थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट जमकर इसके प्रमोशन में जुटी हुई है. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म की एडवांस बुकिंग (Sky Force advance booking) शुरू हो गई है. ऐसे में यहां जानें अब तक इसने कितनी कमाई की है और पहले दिन इसकी ओपनिंग कैसी रहेगी.
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर बनी है. इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर जवाबी हमला किया था. वहीं अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म के 3107 शोज के लिए प्री-सेल्स बुकिंग हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक पहले 24 घंटों में स्काई फोर्स की कुल 12,543 टिकटें बिकी हैं जिससे इसने 24.66 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
ये आंकड़ा पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस का है. पीवीआर आईनॉक्स में टिकटों का एक बड़ा हिस्सा बिका है. ऐसे में इसे ठीक-ठाक शुरुआत कही जा सकती है. ऐसे में अभी एक पूरा दिन और बाकी है तो उम्मीद है कि गुरुवार को फिल्म की कमाई स्पीड पकड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे निकाल दिया', इस फिल्म के सीक्वल से हटाए जाने पर छलका Akshay Kumar का दर्द, कही दिल छू लेने वाली बात
फिल्म में क्या है खास
कहानी 1965 में भारत के पाकिस्तान पर पहले एयर स्ट्राइक और मिशन में लापता हुए एक इंडियन एयरफोर्स सोल्जर की है. खास बात ये है कि 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग महज 100 दिन में पूरी की गई थी. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खामन और निमरत कौर लीड रोल में हैं. ये वीर पहाड़िया को डेब्यू फिल्म है. स्काई फोर्स को मुंबई, लखनऊ, सीतापुर, अमृतसर, हैदराबाद, दिल्ली, पठानकोट और यूनाइटेड किंगडम में शूट किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sky Force
Akshay Kumar की Sky Force पहले दिन छापेगी बंपर नोट! एडवांस बुकिंग में कर डाली इतनी कमाई