सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है. अजय देवगन बाजीराव सिंघम के रूप में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, वहीं कार्तिक आर्यन हॉरर कॉमेडी में रूह बाबा के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. ऐसे में कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ये दोनों फिल्में सऊदी अरब में रिलीज नहीं होगी. जी हां, इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी.
पिंकविला की खबर की मानें तो अजय देवगन की सिंघम अगेन को सऊदी अरब में धार्मिक टकराव के चलते बैन कर दिया गया है. वहीं कार्तिक आर्यन-स्टारर भूल भुलैया 3 को समलैंगिक संदर्भों के कारण बैन किया गया है. ऐसे में दोनों फिल्मों में दिक्कतों की वजह से ये साउदी में रिलीज नहीं हो पाएगी जिससे दोनों के मेकर्स को बड़ा नुकसान होने वाला है. फिलहाल मेकर्स ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.
बता दें कि भारत में जोरों-शोरों के साथ चर्चा हो रही है कि अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ भूल भुलैया 3 की भिडंत में किसकी जीत होगी. हाल ही में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब हर कोई ये जानने को बेताब है कि इस जंग में कौन-सी फिल्म बाजी मारेगी.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले Singham Again को लगा 440 वोल्ट का झटका, T-Series ने कर दिया कांड, हटाना पड़ा टाइटल ट्रैक!
तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 ने एडवांस बुकिंग में अब तक 65-70 हजार टिकटों की बिक्री कर दी है. ऐसे में फिल्म ने अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. वहीं सिंघम अगेन के बीते दिन तक 25,638 टिकट बिके हैं और 75.36 लाख रुपये की कमाई हुई है.
ये भी पढ़ें: आसमान छू रहे हैं Bhool Bhulaiyaa 3 के टिकट के दाम, प्राइज सुनकर चौंक जाएंगे
ऐसे में ये तो साफ ही है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का ज्यादा बोलबाला दिखाई दे रहा है. अब रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 को इस देश ने कर दिया बैन, वजह कर देगी हैरान